Hotels in Kiratpur-Manali Highway: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान एक पर्यटन राज्य (Tourism State Himachal Pradesh) के रूप में है. देश भर में बेच रहे सड़कों के जाल के साथ हिमाचल प्रदेश भी में भी सड़कों के नए जाल बिछाते हुए नजर आ रहे हैं. सड़क बनाने की दिशा में हो रहे बेहतरीन काम से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को भी पंख लग रहे हैं. अब हिमाचल प्रदेश सरकार किरतपुर-मनाली हाईवे (Kiratpur-Manali Highway) से भी कमाई करने की दिशा में काम करना शुरू कर चुकी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निगम भविष्य में इस फोरलेन के किनारे तीन अति विशिष्ट होटल (High end Hotels in Kiratpur Manali Highway) खोलेगा. इससे पर्यटकों और अन्य यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होगी.


पर्यटन विकास निगम की कमाई बढ़ाने की दिशा में काम


जहां किरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे में अति विशिष्ट होटल खोलने से पर्यटकों को सुविधा मिल सकेगी. तो वहीं, पर्यटन विकास निगम भी इन होटलों से जबरदस्त कमाई कर सकेगा. हिमाचल प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा हुआ राज्य है. प्रदेश सरकार लगातार अपने आय के संसाधन बढ़ाने की दिशा में काम करने की बात कह रही है. ऐसे में इन होटलों से सरकार पर्यटन निगम की कमाई बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जाने वाले यह होटल आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. इनका उद्देश्य राज्य में पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करना भी होगा. इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एक सलाहकार की ओर से अध्ययन भी किया गया है.


स्थानीय लोगों के लिए पैदा होगा रोजगार


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि फोरलेन के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी होगी. राज्य सरकार प्रेरकों की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी, ताकि पर्यटकों का अनुभव हिमाचल प्रदेश में सुखद हो. पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के विस्तार की दिशा में सरकार काम कर रही है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे.


Rohtang Pass News: पर्यटकों के लिए आज से रोहतांग दर्रे के रास्ते खुले, ऐसे करें परमिट के लिए आवेदन


जल्द होगा हाईवे का उद्घाटन 


गौरतलब है कि हाल ही में हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में किरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे के साथ बिलासपुर, मंडी और कुल्लू में तीन नए राजमार्ग सह पर्यटन पुलिस स्टेशन स्थापित करने का भी फैसला लिया गया है. इन पुलिस स्टेशनों को क्रियाशील करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यक भर्ती भी की जानी है. इसका उद्देश्य पर्यटकों की आवश्यकता को पूरा करना और उनकी सुरक्षा निश्चित सुनिश्चित करना है. फिलहाल किरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे को ट्रायल आधार पर खोला गया है. जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हाईवे का उद्घाटन करने के लिए भी पहुंचने वाले हैं. हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हो सका है.


हिमाचल के जीडीपी में पर्यटन का बड़ा हिस्सा


पर्यटन राज्य हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश के लाखों लोग पर्यटन कारोबार से ही अपने घर-परिवार का गुजर-बसर करते हैं. हिमाचल प्रदेश में तेजी से बिछ रहे सड़कों के जाल के चलते प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ी है. इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों के काम में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले वक्त में हिमाचल प्रदेश न केवल अपने लोगों के रोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहा है, बल्कि सरकार भी पर्यटन कारोबार से अपनी कमाई बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.