Himachal News: पहाड़ों में सड़कों को लाइफ लाइन माना जाता है. बीते कुछ सालों में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी सड़क निर्माण का काम बेहतर हुआ है. हाल ही में हिमाचल में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन बनकर तैयार हो चुका है. इस फोरलेन को 18 मई से ट्रायल रन के लिए खोल दिया जाएगा. इस फोरलेन पर आवाजाही शुरू होने से मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों को आसानी होगी और पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा. इसके बाद जून महीने में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस फोरलेन का औपचारिक रूप से उद्घाटन कर सकते हैं.
किरतपुर और नेरचौक के बीच की दूरी इस फोरलेन के निर्माण के बाद 37 किलोमीटर तक घट गई है. इससे पहले किरतपुर से नेरचौक की दूरी 114 किलोमीटर थी, जो घटकर अब सिर्फ 77 किलोमीटर रह गई है. इस दूरी के घटने की वजह से चंडीगढ़ से मनाली का सफर भी आधा हो गया है. जहां पहले चंडीगढ़ से मनाली का सफर पूरा करने के लिए 8 घंटे लगते थे. तो वहीं, फोरलेन बनने के बाद यह सफर घटकर अब 4 घंटे का ही रह गया है. किरतपुर-नेरचौक फोरलेन में कई खूबसूरत टनल बनाई गई हैं, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी इस फोरलेन की वीडियो ट्वीट की थी.
जून महीने में हो सकता है उद्घाटन
18 मई को ट्रायल रन के लिए शुरू होने के बाद किरतपुर-नेरचौक फोरलेन में जो कमियां रह गई हैं, उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इन दिनों हिमाचल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस फोरलेन का औपचारिक उद्घाटन करने का निवेदन करेंगे. संभव है कि जून महीने के मध्य में फोरलेन का उद्घाटन हो जाएगा. अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-मंडी-लेह रेलवे लाइन बनाने पर भी मोदी सरकार लगातार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Shimla: शिमला नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर चुनने के लिए कांग्रेस की अहम बैठक, जानें- कब खत्म होगा इंतजार?