Himachal Pradesh Politics: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अमूमन कार्यकर्ताओं का स्टैंड लेने के लिए पार्टी लाइन से हटकर बात करने के लिए जाने जाते हैं. कुलदीप सिंह राठौर ने एक बार फिर मांग उठाई है कि पूर्व बीजेपी सरकार के दौरान कथित तौर पर राजनीतिक द्वेष के साथ दर्ज मामलों को वापस लिया जाए.
उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के दौरान राजनीतिक आधार पर कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज हुए हैं. सुक्खू सरकार को चाहिए कि इन मामलों को जल्द से जल्द वापस ले लिया जाए.
पूर्व सरकार के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग
ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की. दूरदराज के जिलों से भी कार्यकर्ता शिमला पहुंचकर आंदोलन में शामिल होते रहे. अब पार्टी कार्यकर्ताओं को कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ऐसे में वे खासे परेशान हैं.
इन मामलों के चलते कुलदीप सिंह राठौर खुद भी कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह रवायत भी रही है कि राजनीतिक आधार पर दर्ज किए गए मामलों को सरकार बदलने के बाद वापस ले लिया जाता है. ऐसे में वे मौजूदा सरकार से भी यही मांग कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा
वहीं, कुलदीप सिंह राठौर ने देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इन सभी राज्यों में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है. राठौर ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. यह विधानसभा चुनाव बताएंगे कि देश का मूड क्या है? उन्होंने कहा कि वे मध्य प्रदेश में बतौर पर्यवेक्षक खुद कम कर रहे हैं. ऐसे में भी यह बता सकते हैं कि कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है. उन्होंने कांग्रेस की जीत का भी दावा किया है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में दो दिन लगी 'इंतकाल अदालत', 74 फीसदी से ज्यादा मामलों का निपटारा