Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के एक होटल में पंजाब की एक महिला ने दो युवकों के साथ चेक-इन किया और अगले दिन उसकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उसने बहुत ज्यादा ड्रग्स ले रखा था. महिला की पहचान प्रवीण कौर के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वे महिला को बहोशी की हालत में रिसेप्शन पर ही छोड़ गए थे. वे एसयूवी से भाग गए जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पंजाब का था. यह महिला बठिंडा की रहने वाली थी. यह महिला बेबीसीटर और केयरटेकर के रूप में चंडीगढ़ में काम करती थी. उसे अस्पताल ले जाया या लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. आरोपियों में से एक की पहचान आकाशदीप सिंह (25) के रूप में हुई है जो कि पंजाब मुक्तसर का रहने वाला था. हुसने होटल हैंगआउट में अपना आईडी प्रूफ दिया था.
बेहोशी की हालत में महिला को रिसेप्शन पर छोड़ हुए फरार
ऐसा बताया जा रहा है कि 11 जनवरी को देर रात रिसेप्सनिस्ट और मैनेजर सुनीता ने नोटिस किया कि दो लड़के एक महिला को लेकर सीढ़ियों से नीचे आ रहे हैं. महिला बेहोश नजर आ रही थी. उसके नाक और मुंह से झाग निकल रहा था. आकाशदीप ने उसके पैर पकड़ रखे थे जबकि दूसरे संदिग्ध ने उसकी बाएं पकड़ रखी थीं. सुनीता ने तुरंत दूसरे स्टाफ को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने होटल की तलाशी
इस बीच घबराकर दोनों लड़के फरार हो गए. पुलिस की एक टीम ने होटल के कमरे की तलाशी ली. महिला की मौत की खबर मिलने पर उसके पिता और चाचा बठिंडा से कुल्लू आए. बताया जा रहा है कि महिला का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal: HRTC ड्राइवर ने दी जान, मौत से पहले RM पर गंभीर आरोपों का वीडियो वायरल, जांच के आदेश