कुल्लू के गांव में 17 मकान जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया मदद का ऐलान
Kullu Fire: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत आने वाले बंजार के तांदी गांव में आग लगने से 17 मकान जलकर खाक हो गए. इससे 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत आने वाले बंजार उपमंडल में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. साल 2025 के पहले ही दिन यहां तांदी गांव में 17 मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इसके अलावा गांव में छह गौशालाओं को भी नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, 17 मकान के जलने से करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी लोगों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा बंजार का स्थानीय प्रशासन भी ग्राउंड जीरो पर है. बंजार के एसडीएम पंकज शर्मा ने बताया कि गांव में आग लगने की वजह से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रभावित परिवारों को राहत राशि और जरूरी सामग्री दी जा रही है.
जिला कुल्लू के तहत आने वाले बंजार उपमंडल में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. साल 2025 के पहले ही दिन यहां तांदी गांव में 17 मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इसके अलावा गांव में छह गौशालाओं को भी नुकसान हुआ है. प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है. pic.twitter.com/vXIrwUKfcK
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 1, 2025
प्रभावितों को फौरी मदद करवाई गई उपलब्ध
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, "आज कुल्लू जिले के गांव तांदी बंजार में अचानक आग लगने से कई आवासीय घरों और गौशालाओं को भारी क्षति पहुंची है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बचाव और राहत कार्य को युद्धस्तर पर शुरू किया है. प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है. साथ ही कंबल, तिरपाल और बर्तन किट भी वितरित किए गए हैं. अधिकारियों को राहत कार्यों के प्रति सजग रहने और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं".
आग लगने की घटना में प्रभावित लोगों की सूची
आग लगने की वजह से दलीप सिंह पुत्र हिम्मत राम, यज्ञ चंद पुत्र हिमत राम, दुनी चंद पुत्र लोभु, लोत राम पुत्र रोशन लाल, लुदरमणी पुत्र लोभू, रविन्द्र पुत्र उगत राम, माडू राम पुत्र मोती राम, कातकू पुत्र मोती राम, किशोर कुमार पुत्र दिले राम, अनूप राम पुत्र दुला राम, वित्तन सिंह पुत्र देवी राम, रमेश कुमार पुत्र खुवराम, गेहरू राम पुत्र केवल राम, लोत राम पुत्र लुदर चन्द, महिन्दर सिंह पुत्र मोती राम, चेन सिंह पुत्र देवी राम और डोलू देवी पत्नी प्रीतम राम प्रभावित हैं.
प्रभावितों को फौरी आर्थिक मदद
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि गांव में आग लगने की वजह से लोग परेशान हुए हैं. प्रभावितों को स्थानीय प्रशासन के जरिए मदद उपलब्ध करवाई गई है. इसके अलावा उन्हें अन्य मदद भी उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वह खुद ग्राउंड जीरो पर लोगों की मदद कर रहे हैं. गांव में आग लगने की घटना बेहद दु:खद है. 17 प्रभावित परिवारों को हरिद्वार पर आर्थिक मदद भी दी गई है.