Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा की वजह से करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. हिमाचल प्रदेश में यह इतिहास की सबसे भयावह आपदा थी. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में जिला कुल्लू भी शामिल था. आपदा के करीब तीन महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब व्यवस्था पटरी पर लौट आई है. पहले की तरह हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य भी अब गति पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कुल्लू के प्रवास के दौरान जिला के लिए 198 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए.
मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये से की लागत से निर्मित सब्जी मंडी बंदरोल और 9.07 करोड़ रुपये से रायसन में ब्यास नदी पर बने डबल लेन पुल का लोकार्पण किया. उन्होंने नेहरू कुंड (बाहांग) में ब्यास नदी पर बुरवा और शनाग सम्पर्क मार्ग को जोड़ने वाले 6.44 करोड़ रुपये से बने स्टील ट्रस ब्रिज, जगतसुख नाला पर 4.07 करोड़ रुपये और चक्की नाला पर 3.37 करोड़ रुपये से बने आरसीसीटी-बीम पुलों, पतलीकूहल में 20 लाख रुपये से बने विवेकानन्द पुस्तकालय, मनाली में 7.83 करोड़ रुपये से बनी इको-फ्रेंडली मार्केट मढ़ी, सोलंगनाला में 54 लाख रुपये से तैयार वे-साइड सुविधाएं और सजला में 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उद्घाटन किया.
आपदा में सरकार ने किया बेहतरीन काम- सीएम सुक्खू
इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार जन सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित है. यह प्रतिबद्धता सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए लाए गए 4 हजार 500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज से स्पष्ट झलकती है. इस राहत पैकेज के तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा 1.30 लाख रुपये से साढ़े पांच गुना बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया है. कच्चे मकानों को आंशिक क्षति के मामले में मुआवजा 25 गुना बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है. इसी तरह क्के मकानों के लिए मुआवजा 15.5 गुना बढ़ाया गया है.
पर्यटन कारोबार में फिर आई तेजी
सुक्खू ने कहा कि आपदा के दौरान वह तीन दिन तक खुद कुल्लू में रहे. 48 घंटे में ही आवश्यक सेवाएं अस्थाई रूप से बहाल की गईं. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के बावजूद मुख्य पर्यटक स्थलों में प्रदेश सरकार के सकारात्मक प्रयासों से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल के मौके पर भी पर्यटक हिमाचल पहुंचे. आने वाले दिनों में भी इसी तरह पर्यटकों की आमद की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश सभी पर्यटकों का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल के DGP संजय कुंडू को पद से हटाया गया, HC ने दिया था आदेश, अब आयुष विभाग में देंगे सेवाएं