Himachal Pradesh By-election: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस बीच पूर्ववर्ती जयराम ठाकुर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामलाल मारकंडा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. डॉ. रामलाल मारकंडा 13 मई को अपना नामांकन भरेंगे. ऐसे में लाहौल स्पीति सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. 


रवि ठाकुर को टिकट मिलने से नाराज मारकंडा
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक रहे रवि ठाकुर ने पहले बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया. इसके बाद व्हिप जारी होने के बावजूद जब वे विधानसभा में मौजूद नहीं रहे, तो उनकी सदस्यता रद्द हो गई. सदस्यता रद्द होने के बाद रवि ठाकुर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए.


बीजेपी ने उन्हें यहां होने वाले उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. जिस दिन रवि ठाकुर की टिकट की घोषणा हुई थी, उसी दिन रामलाल मारकंडा ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. हालांकि तब उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं.


कांग्रेस ने भी रामलाल मारकंडा को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया और अनुराधा राणा को चुनावी रण में उतार दिया. अब बीजेपी के बाद कांग्रेस का प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद रामलाल मारकंडा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कही है.






बीजेपी के साथ कांग्रेस ने भी किया धोखा- मारकंडा
डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उनके घर पर आए. उनके घर पर आकर यह कहा गया कि रवि ठाकुर की टिकट बदलने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन बाद में कहा गया कि वह टिकट बदलने में असमर्थ हैं. कांग्रेस के नेता भी लगातार उन्हें टिकट देने की बात करते रहे. उनकी बात खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से होती रही. मुख्यमंत्री उन्हें दिल्ली और शिमला में आकर कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए कह रहे थे, लेकिन फिर कांग्रेस ने भी अनुराधा राणा को चुनावी रण में उतार दिया.


रामलाल मारकंडा ने कहा कि अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और ऐसा भी जनता के कहने पर ही कर रहे हैं. उन्होंने लाहौल स्पीति के उपचुनाव में जीत का भी दावा किया.


साल 2022 के विधानसभा चुनाव के चुनाव परिणाम
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कुल 18 हजार 801 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इसमें कांग्रेस के रवि ठाकुर को 9 हजार 948, बीजेपी के डॉ. रामलाल मारकंडा को 8 हजार 332, आम आदमी पार्टी के सुदर्शन जस्पा को 454 और नोटा को 67 वोट मिले थे. इस तरह रवि ठाकुर ने 52.91 फीसदी वोट के साथ चुनाव में जीत हासिल की, जबकि दूसरे स्थान पर रहे डॉ. रामलाल मारकंडा को 44.32 फीसदी वोट मिले थे.


'पिता की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन का क्या हुआ', नेता प्रतिपक्ष का विक्रमादित्य सिंह से सवाल