Lahaul Spit Snowfall: लाहौल स्पीति में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, रोहतांग टॉप गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद
Himachal Pradesh News: लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने आपातकाल स्थिति के लिए नंबर भी जारी किए हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग 94594-61355, 01900-202509 और 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.
![Lahaul Spit Snowfall: लाहौल स्पीति में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, रोहतांग टॉप गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद Lahaul Spiti Temperature drops due to snowfall Rohtang top closed for vehicular movement Ann Lahaul Spit Snowfall: लाहौल स्पीति में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, रोहतांग टॉप गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/f8625c1b2a82206ac8c8767a8e5cc5b31699593105491658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snowfall in Lahaul Spiti: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति ( Lahaul Spiti) में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने पहले ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया हुआ था. बर्फबारी की वजह से नेशनल हाईवे- 3 पर दारचा से सरचू और कोचर से कोकसर से रोहतांग (Rohtang) टॉप तक गाड़ियों की आवाजाही बंद की गई है.
लाहौल स्पीति पुलिस ने आम जनता से की ये अपील
लाहौल स्पीति पुलिस ने बताया है कि ग्राम्फू से छतरु सड़क भी सभी तरह की गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद है. इसके अलावा दारचा से शिंकुला के साथ किलर-टिंडी-टांडी सड़क सभी के लिए सभी गाड़ियों की आवाजाही के लिए खुली है. लाहौल स्पीति पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि गैर-जरूरी होने पर यात्रा न करें. स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि 16 सितंबर से मौसमी पुलिस जांच चौकी सरचू से हटा दी गई है. पुलिस जांच चौकी अब दारचा में है. ऐसे में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वह दारचा से आगे एहतियात के साथ यात्रा करें.
इन इलाकों में बारिश की संभावना
लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने आपातकाल स्थिति के लिए नंबर भी जारी किए हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग 94594-61355, 01900-202509 और 1077 पर संपर्क कर सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, ऊना और कुल्लू में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. इसके अलावा मंडी, किन्नौर, हमीरपुर और बिलासपुर में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी के बाद शिमला में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)