Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के चार मील, सात मील और खोतीनाला के पास चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम लग गया. भारी जाम की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई. जाम की वजह से चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग बंद हो गया. राजमार्ग पर जाम की समस्या इतनी गंभीर हो गई कि कुल्लू-मनाली की ओर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी बंद पड़ा है. इसका सीधा असर यह हुआ कि हाईवे पर लंबा जाम लग गया और और पर्यटकों सहित स्थानीय लोग इसमें फंसे हुए हैं. 


जानकारी के मुताबिक मंडी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. इससे मंडी जिले के कई इलाकों में जगह-जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. यह स्थिति हिमाचल के मंडी जिले के पराशर बागी में बादल फटने की वजह से उत्पन्न हुई. 200 से ज्यादा लोगों और कई गाड़ियों के फंसे होने की सूचना है.  दूसरी तरफ मंडी में ही पंडोह हनोगी में भी फ्लैशफ्लड से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.


मंडी में 3 स्थानों पर भूस्खलन की घटना


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक या दो नहीं बल्कि तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया. समस्या इस बात से और गंभीर हो गई है कि कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी आज दोपहर से ही बंद पड़ा है. इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और पर्यटकों सहित स्थानीय लोग इसमें फंसकर रह गए हैं. सबसे पहले खोतीनाला के पास बाढ़ आ गई और पानी हाईवे पर बने पुल के ऊपर से बहने लग गया. यहां पर पानी का स्तर थोड़ा कम तो हुआ, पर उतने में इसके पास ही पहाड़ी से पत्थर आ गिरे और हाईवे बंद हो गया. चार मील और सात मील के पास भी पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद है.


बादल फटने से बढ़ा जलस्तर


दूसरी तरफ हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी क्षेत्र में बादल फटने से गांव के कई घरों में पानी घुस गया. बादल फटने से पंचायत घर तथा काऊ सेंचुरी में भी पानी भर गया. अचानक बादल फटने से खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे कि बंदना कुमारी पत्नी मुकेश कुमार निवाई खैरी के 6 कमरों के पक्के मकान में का पानी ब पत्थर घुस गये. इसके साथ ही उनकी पशुशाला में भी पानी घुस गया 


यह भी पढ़ेंः Himachal Pradesh: कुल्लू में बारिश ने मचाई तबाही, तिनके की तरह बह गए कई वाहन