Himachal Pradesh News: शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. छात्र अखिल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लॉ विभाग में पढ़ाई कर रहा था. लॉ प्रथम वर्ष का छात्र मूल रूप से जिला किन्नौर का रहने वाला था. शिमला पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. लॉ स्टूडेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चला पाया है. 


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक के शहीद भगत सिंह हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हुई. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि छात्र की मौत कैसे हुई? शिमला पुलिस के एएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा. 


छात्र पांचवीं मंजिल से कैसे गिरा, जांच जारी


इस घटना पर पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा क पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र पांचवी मंजिल से कैसे गिरा, इसकी छानबीन की जा रही है. शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.'


एबीवीपी की चेतावनी 


वहीं, छात्र की मौत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय (एबीवीपी) से जुड़े छात्र धरना पर बैठ गए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि लंबे वक्त से वे हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने की मांग उठा रहे हैं. बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया. 


एबीवीपी ने सवाल खड़े किए हैं कि हॉस्टल में छात्रों की सुरक्षा पर आखिर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति और चीफ वार्डन से इस बाबत स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने की मां की है. 


घेराव की तैयारी


एबीवीपी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कुलपति और प्रति कुलपति का विरोध व घेराव करने की तैयारी में है. शनिवार को विश्वविद्यालय में ईसी  की बैठक भी होने जा रही है. छात्र संघ ने इस बैठक को रद्द करने की मांग की है.


शिमला में 'देवभूमि संघर्ष समिति' का प्रदर्शन, संजौली मस्जिद के हिस्से को सील करने की मांग