Jairam Thakur on CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री हर रोज सफेद झूठ बोलते हैं. आपदा के वक्त केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को भरपूर मदद दी. इसके बावजूद, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह झूठ बोल रहे हैं. उन्हें झूठ बोलने की आदत ही पड़ गई है."


जयराम ठाकुर ने कहा, "केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश की हर स्तर पर मदद की, लेकिन मुख्यमंत्री कहते हैं कि एक फूटी कौड़ी नहीं दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं."


‘कांग्रेस ने जनता से छीनने का ही काम किया’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू सत्ता में आए हैं, तब से उन्होंने जनता से छीनने का ही काम किया है. सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने पहले तो संस्थान बंद करने का काम किया. इसके बाद राज्य में बिजली-पानी महंगा कर दिया गया. डीजल पर भी वैट बढ़ाकर आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है.


उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन सत्ता में आने के बाद कोई भी वादा पूरा नहीं कर सकी. हिमाचल प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि कर्मचारियों को वेतन और पेंशनर्स को पेंशन वक्त पर नहीं मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग परेशान है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गया है. 


CM सुक्खू ने क्या कहा था?
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश की मदद नहीं की. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को आपदा के दौरान फूटी कौड़ी भी नहीं दी. 


सुक्खू ने कहा पूर्व बीजेपी सरकार ने हिमाचल में अपने कार्यकाल के आखिरी छह महीने में पांच हजार करोड़ रुपए की रेवड़ियां बांटी डाली. करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे होटलों और टैक्स देने वाले लोगों के लिए भी 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी. यही नहीं, पानी भी फ्री कर दिया गया. बावजूद इसके जनता ने बीजेपी को सत्ता बाहर का रास्ता दिखाया. आपदा में बीजेपी राजनीति करती रही और हमने अपने संसाधनों से 4 हजार 500 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया.


यह भी पढ़ें: संजीव गुलेरिया की कंगना रनौत को सलाह, 'किसी विषय पर टिप्पणी करने से पहले ज्ञान अर्जित करें'