जोशीमठ की तरह हिमाचल के लाहौल स्पीति की जमीन में पड़ी दरारें, खतरे के साये में जी रहे लोग
Land Subsidence In Lahaul Spiti: लाहौल स्पीति के लिंडूर गांव में जमीन में दरारें लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं हिमाचल के अन्य जिलों से भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही है.
Himachal News: उतराखंड के जोशीमठ की तरह ही हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले के लिंडूर गांव में जमीन में दरारें आने लगी है. पिछले साल की तुलना में इस बार स्थिति ज्यादा बदतर नजर आ रही है. जमीन में पड़ी दरारों की वजह से कृषि गतिविधियां बाधित हो गई है. ग्रामीण अधिकारियों से तत्काल सहायता की अपील कर रहें हैं.
लगातार बढ़ती दरारों से कृषि उपज को खतरा हो गया है. किसानों ने फसलों पर प्रभाव को कम करने के लिए स्प्रिंकल पाइप उपलब्ध कराने की मांग की है,
लिंडूर गांव के लोग खतरे के साये में जीने को मजबूर
बता दें कि पिछले साल भी लिंडूर गांव में 16 में से 9 घरों में जमीन धंसने से दरारें आ गई थी. इस बार भी लोग खतरे के साये में जीने को मजबूर है. पिछले लगभग 4 सालों से लाहौल स्पीति जिले में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं ज्यादा देखने को मिली है. ग्रामीण भू-धसाव को जलवायु परिवर्तन से भी जोड़कर देख रहे हैं.
हिमाचल में भारी बारिश
हिमाचल में भारी बारिश से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही है. इससे सड़कों पर आवागमन भी ठप हो चुका है. शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं लोगों को एहतियात बरतने की चेतावनी दी गई है. उन्हें नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है. लगातार बारिश की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. करीब 40 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शिमला और सिरमौर जिले के अलावा कांगड़ा, मंडी,सोलन और चंबा जिले आंधी और भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में हिमाचल के धर्मशाला में सबसे ज्यादा 214 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: 'नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी को...' राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप