Local For Vocal Diwali: शिमला के बाजारों में स्वदेशी उत्पादों की भारी मांग, लोकल फॉर वोकल का नारा हावी
Local For Vocal In Shimla: दिवाली के मौके पर शिमला के बाजारों में स्वदेशी उत्पादों की भारी मांग नजर आ रही है. पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल का नारा भी बाजार में हावी नजर आने लगा है.
HP News: देशभर में रविवार को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाना है. इससे पहले बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाजार भी ग्राहकों की भारी आमद से गुलजार नजर आ रहे हैं. बाजारों में छोटे कारीगरों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों की भरी मांग भी नजर आ रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवाली के मौके पर विश्वकर्मा भाइयों से सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहन देने का आह्वान किया है. बाजारों में इसका खूब असर भी नजर आ रहा है.
जमकर खरीददारी कर रहे लोग
शिमला के लोअर बाजार में दीए बेचने वाले कारीगर मोहन कुमार मेहता ने बताया कि लोग जमकर दीए की खरीदारी कर रहे हैं. बीते कई सालों के मुकाबले इस बार काम भी अच्छा चल रहा है. लोग आकर मोल-भाव भी नहीं करते. ऐसे में लागत से ज्यादा कमाई हो जाती है. इससे वे भी अपने घरवालों के साथ खुशी से दिवाली मना सकते हैं. मोहन कुमार मेहता ने बताया कि बीते कुछ सालों में लोगों के व्यवहार में भी बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. पहले लोग बहुत ज्यादा मोल-भाव करते थे, लेकिन अब काफी हद तक यह काम हुआ है.
लोकल फॉर वोकल नारे का असर
दिवाली के मौके पर बाजार में खरीदारी करने पहुंची शीतल शर्मा व्यास और अमृता ने बताया कि वह खास तौर पर बाजार में स्थानीय उत्पादन की ही खरीदारी कर रही हैं. इसे न केवल उनकी उन्हें उनकी जरूरत का सामान मिल रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों का भी को भी रोजगार मिल रहा है. त्योहारों के मौके पर कारीगरों के पास कमाई करने का एक अच्छा मौका होता है. ऐसे में अगर ऑनलाइन माध्यम से खरीदारी कर ली जाएगी, तो इससे स्थानीय लोगों को नुकसान होगा. त्योहारों के मौके पर यह बेहद जरूरी है कि स्थानीय उत्पादों की ही खरीद की जाए, ताकि इनका भी फायदा हो. शीतल शर्मा व्यास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का लोगों पर खास आसान नजर आ रहा है और इससे स्थानीय कारोबारी का भी फायदा है.
HP News: हिमाचल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, CPS नियुक्ति मामले में ट्रांसफर पिटीशन खारिज