'BJP से नहीं चाहिए हिंदू होने का सर्टिफिकेट', कंगना रनौत पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?
Mandi Lok Sabha Seat: मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला है. विक्रमादित्य सिंह ने 'पदम पैलेस' से चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2024) पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने पैतृक घर 'पदम पैलेस' से चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया. कांग्रेस ने मंडी से विक्रमादित्य सिंह को लोकसभा चुनाव के रण में उतारा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी के नेता कांग्रेस को हिंदू विरोधी साबित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने खुद को बीजेपी वालों से बड़ा हिंदू बताया. विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट कहा कि बीजेपी नेताओं से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
हम बीजेपी से बड़े हिंदू- विक्रमादित्य सिंह
मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने धर्मांतरण का कानून लाया. कुल्लू दशहरा महोत्सव में पहुंचने वाले देवी-देवताओं के लिए नजराने की व्यवस्था भी वीरभद्र सिंह ने की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है. देवी-देवताओं का उनको आशीर्वाद प्राप्त है. ऐसे में बीजेपी की हिंदू विरोधी साबित करने की मंशा पूरी नहीं हो पाएगी.
कंगना रनौत को जानिये क्या दी नसीहत?
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत की ओर से लगातार बोले जा रहे हमले पर भी पलटवार किया. उन्होंने पूछा कि हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी त्रासदी के दौरान कंगना कहां थी. चुनाव मैदान में उतरी कंगना से सवाल जरूर पूछा जायेगा. कंगना ने रोते हुए लोगों को सहारा देने के लिए कंधा आगे क्यों नहीं बढ़ाया. बिना कुछ सोचे-समझे कंगना बयानबाजी कर रही हैं. अब कंगना मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाई जा चुकी हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को हिमाचल प्रदेश के बारे में जानकारी हासिल कर बयानबाजी करने की सलाह दी. हालांकि उन्होंने कंगना को बड़ी बहन के समान भी बताया. बता दें कि मंडी में विक्रमादित्य सिंह बनाम कंगना रनौत के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है.