Himachal Politics: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे आवेदन, जानें कितना आएगा खर्च?
Himachal News: हिमाचल के सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीनों का वक्त रह गया है. जल्द ही देश भर में आदर्श आचार संहिता की घोषणा भी होने वाली है. इस बीच हिमाचल के चार सीटों पर जीत का परचम लहाराने के लिए कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यह आवेदन 9 फरवरी से 15 फरवरी तक किए जा सकेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने बताया है कि 15 फरवरी शाम 5 बजे तक यह आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव लड़ने के उत्सुक उम्मीदवारों को 10 हजार की राशि भी जमा करनी होगी. यह आवेदन हिमाचल कांग्रेस के राज्य कार्यालय राजीव भवन में होंगे. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता होना भी जरूरी होगा. कांग्रेस ने आम कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं और पदाधिकारी से चुनाव लड़ने के आवेदन मांगे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इसी तरह विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे.
पीक पर बीजेपी का कॉन्फिडेंस!
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में कांग्रेस के सामने बीजेपी की जीत की हैट्रिक को रोकने की बड़ी चुनौती रहने वाली है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही एनडीए की 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर चुके हैं. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कॉन्फिडेंस भी पीक पर है. इस बीच कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव जीतने की बड़ी चुनौती रहने वाली है.
सर्वे के अधार पर कांग्रेस देगी प्रत्याशियों को टिकट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट दिए जाएंगे. सर्वे में जो प्रत्याशी मजबूती से उभर कर सामने आएगा, वही लोकसभा का चुनाव भी लड़ेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अच्छी स्थिति में है. वह अपने एक साल के कार्यकाल के काम को जनता के बीच लेकर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि तमाम दुश्वारियां के बावजूद कांग्रेस ने बेहतरीन काम करके दिखाया है.