'पहली बार बिना स्क्रिप्ट कुछ बोल रही हैं कंगना', कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का तंज
Lok Sabha Election: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने मंडी से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत पर पलटवार किया है. चुनाव प्रचार में उतरी कंगना रनौत कांग्रेस पर हमलावर हैं.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर एक साथ सातवें चरण में एक जून को चुनाव होंगे. बीजेपी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर दांव लगाया है. चुनाव प्रचार में उतरी कंगना कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं. बीजेपी से टिकट मिलने पर कांग्रेस के विरोध को कंगना मुद्दा बना रही हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी कंगना के निशाने पर हैं. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने अब पलटवार किया है.
'पहली बार बिना स्क्रिप्ट कुछ बोल रही हैं कंगना रनौत'
संजय अवस्थी ने कहा कि कंगना रनौत पहली बार बिना स्क्रिप्ट के बोली रही हैं. इसलिए बेतुकी बातें करती हुई नजर आ रही हैं. कंगना रनौत को अब रील और रियल लाइफ का अंतर समझ आ गया है. संजय अवस्थी ने कहा कि कंगना रनौत को मुद्दों पर बात करनी चाहिए. कंगना को व्यक्तिगत टिप्पणी की बजाय मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कंगना से सांसद बनने के बाद विकास का रोडमैप मांग लिया. संजय अवस्थी ने कहा कि कंगना को बताना चाहिए जनता के लिए क्या करेंगी. उन्होंने कंगना रनौत की व्यक्तिगत टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि कंगना रनौत पहली बार बिना स्क्रिप्ट के कुछ बात कर रही हैं, इसलिए ही वे इस तरह की बातें करती हुई नजर आ रही हैं. कंगना रनौत को अब रील और रियल लाइफ का अंतर समझ आ रहा है. @ABPNews #LokSabaElection2024 pic.twitter.com/DxiImiltQL
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 13, 2024
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने दावा किया कि सरकार और संगठन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दमखम के साथ लोकसभा और विधानसभा का उपचुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से प्रदेश की जनता काफी परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनावों में हिमाचल प्रदेश की जनता बीजेपी भारतीय जनता पार्टी नेताओं को जवाब देने वाली है.
4 जून को और मजबूत होगी सुक्खू सरकार-संजय अवस्थी
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सरकार पूरी तरह मजबूत है. चुनाव परिणामों के बाद और भी कांग्रेस मजबूती से उभरेगी. अवस्थी ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र अब लोगों के सामने पूरी तरह आ गया है. विधानसभा के अंदर कांग्रेस की गारंटियों पर शोर करने वाली बीजेपी ने महिलाओं को 1 हजार 500 रुपये की सम्मान निधि रोक दी. ऐसे में बीजेपी का महिला विरोधी चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को ओपीएस की सौगात दी. अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत में है. 4 जून को उपचुनाव के परिणाम आएंगे, तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार और अधिक मजबूत हो जाएगी.
मंडी से कंगना के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट तय!