एक्सप्लोरर
Advertisement
कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने की तैयारी में BJP, पूर्व सीएम धूमल बोले- 'हिमाचल में फिर होगी बड़ी जीत'
Himachal Pradesh Politics: बीजेपी 2014 व 2019 लोकसभा चुनाव में सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. पार्टी के सामने एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले जैसा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.
Himachal Pradesh News: भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से आक्रामक नजर आने के साथ ही जीत के भी दावे कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 1984 में जब बीजेपी के सिर्फ सात विधायक थे, उस वक्त बीजेपी ने चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. अभी तो हमारे पास 25 विधायक हैं.
'हिमाचल में फिर होगी बड़ी जीत'
इसके बाद उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 में जब बीजेपी के सिर्फ सात विधायक जीत कर आए थे, तब भी बीजेपी ने तीन लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में तो बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा और बीजेपी के 25 विधायक जीत कर आए हैं. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत की ओर अग्रसर होगी.
पिछले लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती
बीजेपी वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. अब पार्टी के सामने एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले जैसा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतरेगी. ऐसे में बीजेपी बीते नौ वर्षों के दौरान किए गए कामों को लेकर जनता के बीच उतरने जा रही है. बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी डाटा एकत्रीकरण और बूथ स्तर को मजबूत करने को लेकर चर्चा की है.
'जनता कर रही कांग्रेस की सरकार जाने का इंतजार'
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. अब तक अपने वादों को पूरा न कर पाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने तंज करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार इंतजार की सरकार बन कर रह गई है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे और घोषणाएं की थी, वह अब तक पूरी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि जनता सभी घोषणाओं का के पूरा होने का इंतजार कर रही है. फिर चाहे वह ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली हो या फिर 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने की बात हो. उन्होंने कहा कि अब जनता इस सरकार के जाने का भी इंतजार करने लगी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion