Himachal: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनौत, लोकसभा चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट फिर तेज
Kangana Ranaut Meets JP Nadda: हिमाचल के कुल्लू में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासी हलचल फिर तेज हो गई है.
![Himachal: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनौत, लोकसभा चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट फिर तेज Lok Sabha Election 2024 Himachal Actress Kangana Ranaut Meets BJP Chief JP Nadda contesting election Rumors intensify again ANN Himachal: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनौत, लोकसभा चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट फिर तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/cd288c0c12d7e857fd3322623a5e593e1702816672493367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने की चर्चा लंबे वक्त से चल रही है. रविवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से कंगना रनौत की मुलाकात हुई. यह मुलाकात कुल्लू (Kullu) में हुई. इस दौरान जेपी नड्डा की धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा भी मौजूद रहीं. यह जानकारी कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की है. रनौत ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि कुल्लू में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा से मुलाकात हुई. इस मुलाकात में उन्हें सहयोग, सलाह और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं.
यह पहली बार नहीं है, जब कंगना रनौत के यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही हो. कंगना के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसी साल नवंबर महीने में कंगना रनौत जब द्वारकाधीश दर्शन के लिए गई थी, तो उन्होंने मीडिया के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था- "भगवान श्री कृष्ण ने चाहा, तो जरूर चुनाव लड़ेंगे." इससे पहले साल 2021 में हुए उपचुनाव के दौरान भी कंगना रनौत के इसी सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थीं. हालांकि, तब कांग्रेस से प्रतिभा सिंह और बीजेपी से ब्रिगेडियर खुशाल सिंह (रिटायर्ड) को टिकट दिया गया. इस उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह की जीत हुई.
बीजेपी से ही कंगना रनौत की दावेदारी
रनौत यूं तो किसी पार्टी की सदस्य नहीं हैं, लेकिन उनका झुकाव साफ तौर पर बीजेपी की तरफ है. नड्डा से उनकी मुलाकात के बाद अब और भी ज्यादा स्पष्ट हो गया है. वे खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के समर्थन में बात करती रहती हैं. ऐसे में सहज ही इस बात को समझा जा सकता है कि यदि कंगना टिकट की दावेदारी करेंगी, तो यह दावेदारी बीजेपी से ही होगी.
कंगना के चुनाव लड़ने से बिगड़ेंगे समीकरण?
अभिनेत्री कंगना रनौत अगर मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ती हैं, तो बीजेपी के ही कई नेता राहत भरी सांस भी लेंगे. इसके साथ ही कई नेताओं के सपने भी टूटेंगे, जो लंबे वक्त से अपने दावेदारी पेश करने में जुटे हुए हैं. जानकारों का मानना है कि अगर कंगना रनौत को बीजेपी मंडी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाती है, तो यह पार्टी कैडर के साथ भी नाइंसाफी होगी. लंबे वक्त से पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं पर पैराशूट उम्मीदवार थोप देना सही नहीं माना जा सकता.
कई बड़े कलाकार हैं बीजेपी सांसद
इससे पहले भी बीजेपी फिल्म जगत से जुड़े लोगों को चुनाव में उतारती रही है. ऐसे में अगर कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया जाता है, तो कोई बड़ी हैरानी की बात नहीं होगी. इसका बड़ा उदाहरण हेमा मालिनी, सनी देओल, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे सांसद हैं. इसके अलावा बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार का जाना-पहचाना चेहरा स्मृति ईरानी भी अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी रही हैं.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)