Himachal BJP Working Committee Meeting: लोकसभा चुनाव को भले ही एक साल से ज्यादा का वक्त हो, लेकिन हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. हिमाचल प्रदेश में मोदी सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने की रणनीति तैयार हो चुकी है. इस संदर्भ में 20 मई को शिमला में भाजपा कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. यह बैठक होटल पीटर हॉफ में होगी. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी का समस्त प्रदेश स्तरीय नेतृत्व मौजूद रहेगा.
जनता तक पहुंचाई जाएगी केंद्र सरकार की उपलब्धि
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 9 साल पूरे होने जा रहे हैं. 30 मई को इस मौके पर राष्ट्रव्यापी महासंपर्क अभियान की शुरुआत होगी. एक महीने तक चलने वाले इस महासंपर्क अभियान की सभी तैयारियां 29 मई तक पूरी कर ली जाएंगी. 30 और 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 1 जून से 30 जून तक हिमाचल प्रदेश के घर-घर तक केंद्र सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां पहुंचाने के लिए काम शुरू होगा.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक अहम
यह बैठक न केवल भविष्य के कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अहम चर्चा होगी. यह पहली बार है, जब डॉ. राजीव बिंदल के दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में साल 2019 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराने पर महत्वपूर्ण चर्चा होने वाली है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चारों सांसदों ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की थी और भाजपा को सभी 68 विधानसभाओं में रिकॉर्ड तोड़ लीड हासिल हुई थी.