Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में चंद महीने का वक्त रह गया है. जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह राज्य के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए धर्मशाला पहुंचे हैं. यह एक महीने में जगत प्रकाश नड्डा का दूसरा हिमाचल दौरा है. धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम में जगत प्रकाश नड्डा विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन यह 'भारत तोड़ो अन्याय यात्रा' है.
'देश को तोड़ने की बात कर रही कांग्रेस'
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, "कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश ने हाल ही में एक बयान दिया. इस बयान में उन्होंने कहा कि जीएसटी का ज्यादा अंश दक्षिण भारत से आता है और इसे उत्तर भारत में इस्तेमाल किया जा रहा है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि डीके सुरेश ने नया देश बनाने तक की बात कह दी. वह यह भूल गए कि पूरा भारत एक है."
जगत प्रकाश नड्डा ने आगे कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने इस बयान के खिलाफ अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है." नड्डा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे तो राज्यसभा में एक घंटा तक बोले, लेकिन उन्होंने इसका कोई जिक्र नहीं किया. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सिर्फ अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए बनाया गया है. देश के लोगों के साथ इसका कोई वास्ता नहीं है.
लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही उन्होंने आम जनता को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए किए गए कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास के साथ प्रदेश को हेल्थ सर्विस हब के रूप में स्थापित किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से खास नाता है और उन्होंने यहां विकास के काम में कभी कोई कमी नहीं आने दी. जगत प्रकाश नड्डा ने देश के पूर्व गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर भी खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें