Himachal Pradesh: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीने का वक्त रह गया है. जल्द ही आदर्श आचार संहिता की भी घोषणा होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर चुके हैं. हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) को भी भरोसा है कि पार्टी राज्य की सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर लेगी. हिमाचल बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन (Sanjay Tandon) ने चारों सीट पर प्रचंड जीत हासिल करने का दावा किया है. उनका मानना है कि पार्टी पिछले दो लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहराएगी


'बीजेपी पर जनता का भरोसा'


हिमाचल बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर है. लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे सर्वे भी यह बता रहे हैं कि बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में भी 60 फ़ीसदी से ज्यादा वोट मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 69 फीसदी वोट मिला था, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 27 फीसदी वोट ही मिल पाया था. उन्होंने दावा किया कि बीजीपी साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराकर चारों सीट पर जीत हासिल करेगी.


जीत के लिए क्यों कॉन्फिडेंट है बीजेपी?


संजय टंडन ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जमकर जनता से झूठ बोला था. झूठ बोलकर ही कांग्रेस ने प्रदेश की सत्ता भी हासिल की. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गारंटी दी थी, उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार सुख की नहीं दु:ख की सरकार है. टंडन ने कहा कि केंद्र सरकार ने ट्रांसगिरी क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देकर बड़ी सौगात दी, लेकिन प्रदेश की सरकार इसमें भी बाधा डालने का काम करती रही.


कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप


बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने का वादा किया था. यह वादा भी पूरा नहीं किया गया. इसके अलावा प्रदेश की मां-बहनें भी इंतजार कर रही हैं, क्योंकि उन्हें भी जनवरी 2023 से ही हर महीने 1 हजार 500 रुपये देने का वादा किया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी की है. ऐसे में जनता समझती है कि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ बोलना है. लोगों का विश्वास सिर्फ बीजेपी पर ही है. लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा है. देश की जनता मोदी की गारंटी पर ही विश्वास करती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस 40 लोकसभा सीट भी जीत जाए तो...', हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात