Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में भी कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Prakash Chaudhary News: हिमाचल के पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी का कहना है कि एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया की ओर से उनके विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हस्तक्षेप की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Himachal Pradesh: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) को एक और बड़ा झटका लगा है. तत्कालीन वीरभद्र सरकार (Virbhadra Singh) में मंत्री रहे प्रकाश चौधरी (Prakash Chaudhary) ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और सदस्य से इस्तीफा दे दिया है. प्रकाश चौधरी की पहचान इलाके के बड़े नेता के तौर पर है. इसे हिमाचल कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है. प्रकाश चौधरी जिला मंडी कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी आए दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक और नेताओं के साथ बढ़ाने के चलते सुर्खियों में भी बने रहे हैं.
पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफे की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, प्रकाश चौधरी एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया की ओर से उनके गृह विधानसभा क्षेत्र बल्ह में किए जा रहे हस्तक्षेप से वह आहत थे. इसी वजह से उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया है. प्रकाश चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने उन्हें हराने का काम किया, आज उन्हें ही पार्टी तरजीह दे रही है. उन्होंने संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को व्हाट्सएप के जरिए सूचित किया. तीन घंटे तक कोई रिस्पांस न मिलने पर उन्होंने इस्तीफा की जानकारी सोशल मीडिया पर डाल दी.
संजीव गुलेरिया का आरोपों से इनकार
इस मामले पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि उन्हें सूचना स्थिति की जानकारी सोशल मीडिया से ही मिली है. अभी तक प्रकाश चौधरी से संपर्क नहीं हुआ है. वहीं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के आरोपों पर एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलरिया ने कहा कि उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के काम में कभी कोई हस्तक्षेप नहीं किया. वह हमेशा उनके साथ ही चले हैं. उन्होंने ही पार्टी का झंडा उठाया है. बल्ह विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, वह तो यहां से चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में इस तरह की राजनीति का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

