Himachal Pradesh: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए चंद महीने का वक्त रह गया है. ऐसे में बयानों और दावों का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) हिमाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे और चारों सीट को पहले से ज्यादा मार्जिन से जीतने का दावा किया. इस पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस भी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा बड़े नेता हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हिमाचल प्रदेश से सांसद भी हैं. वह अपनी पार्टी की बात कर रहे हैं. कांग्रेस भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में चुनाव की बात होगी, तब वह भी अस्त्र-शस्त्र निकाल कर लड़ेंगे.
'तलवार निकाल भी जाएगी और लहूलुहान भी किया जाएगा'
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि अभी कांग्रेस की तलवार म्यान में ही है. समय आने पर तलवार निकाल भी जाएगी और लहूलुहान भी किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चंद ही ऐसे लोग हैं, जिन्हें राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. विक्रमादित्य सिंह ने खुशी जाहिर की है कि वे भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बन सकेंगे.