कंगना रनौत-विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबले पर प्रतिभा सिंह ने क्यों कहा, 'मंडी से है पुराना नाता'
Mandi Lok Sabha Seat: मंडी में विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश और विशेषकर मंडी की जनता से भरपूर प्यार मिला है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर एक साथ मतदान होगा. सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले जायेंगे. मंडी से कांग्रेस ने बीजेपी की कंगना रनौत के सामने विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
विक्रमादित्य सिंह की मां और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से मौजूदा सांसद भी हैं. साल 2021 के उपचुनाव में मंडी की सीट पर प्रतिभा सिंह को जीत मिली थी. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश और विशेषकर मंडी की जनता से भरपूर प्यार मिला है. मंडी सीट पर वीरभद्र सिंह ने चार बार और उन्होंने खुद तीन बार जीत हासिल की है.
विपरीत परिस्थितियों में भी हासिल की जीत-प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता का हर बार की तरह इस बार भी प्यार मिलेगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी मंडी सीट कांग्रेस का परचम लहराया है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी विक्रमादित्य सिंह को विजयी बनाने की कोशिश करेंगी.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में उन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी जीत हासिल की है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें उम्मीद है कि विक्रमादित्य सिंह इस सीट पर जीत हासिल कर संसद पहुंचेंगे.@ABPNews #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/RHp0oaIb46
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 15, 2024
मंडी में विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत आमने सामने
मंडी से साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी. साल 2021 में निधन के बाद मंडी सीट पर उपचुनाव हुए. केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद प्रतिभा सिंह ने आठ हजार मतों से ज्यादा जीत हासिल की. प्रतिभा सिंह ने उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह (रिटायर्ड) को शिकस्त दी थी. प्रतिभा सिंह साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया. उनका मानना है कि बतौर पार्टी अध्यक्ष मंडी संसदीय क्षेत्र तक सीमित नहीं रहना चाहती. इंकार के बाद कांग्रेस ने सर्वे को आधार बनाया. मां की जगह पर बेटे और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चुनावी रण में उतारा है.
संघर्षों के साथ हिमाचल ने पूरा किया 76 साल का सफर, छोटे पहाड़ी राज्य ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां