Lok Sabha Elections 2024 News: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को चंद महीने का वक्त रह गया है. देशभर में इसे लेकर हलचल भी नजर आ रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल देखने को मिल रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सभी कैबिनेट मंत्रियों, मुख्य संसदीय सचिवों, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया है. 27 दिसंबर को दोपहर 12 बजे एआईसीसी दफ्तर में यह अहम बैठक होगी. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होनी है.
27 दिसंबर को होनी है अहम बैठक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आलाकमान ने सभी नेताओं को दिल्ली बुलाया है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने सभी सहयोगियों के साथ दिल्ली जाएंगे और आलाकमान के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में हिमाचल प्रदेश में सरकार के काम और संगठन की गतिविधियों पर भी चर्चा होनी है. इसके अलावा विधायक सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा को भी इस बैठक में बुलाया गया है.
साल 2024 के लोकसभा चुनाव बेहद अहम
साल 2024 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साल 2014 और साल 2019 में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जीत हासिल करती आ रही है. यही नहीं, हिमाचल प्रदेश की तो चारों लोकसभा सीट पर साल 2014 और साल 2019 में भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की. साल 2019 में तो भारतीय जनता पार्टी ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में लीड हासिल कर इतिहास रच दिया था. लोकसभा चुनाव में भाजपा के इस विजय रथ को रोकने के लिए कांग्रेस को कड़ी मेहनत करनी होगी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के संगठन में भी कई अहम बदलाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: HP News: 171 साल बाद शिमला को मिली नई डबल लेन टनल, ट्रैफिक से लोगों को मिलेगी निजात