Himachal Pradesh: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे, जहां से वह पिछले चार चुनाव जीतते आ रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में जाने की बातें झूठी हैं, क्योंकि हमीरपुर के लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया है.


खबरों की माने तो अनुराग ठाकुर कांगड़ा या चंडीगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जब से वह सांसद बने हैं, बिलासपुर को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, किरतपुर-मनाली फोर-लेन सड़क, भानुपाली-बिलासपुर रेलवे लाइन और हजारों करोड़ रुपये की अन्य केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है. अनुराग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आएगी और वह 2019 के चुनाव से अधिक सीट जीतेगी.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply


2019 में हिमाचल में बीजेपी ने जीती थी सभी सीटें


हिमाचल की बात करें तो पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी चार सीटों पर जीत हासिल की थी. हिमाचल में कांगड़ा, मंडी, शिमला और हमीरपुर लोकसभा सीट शामिल हैं. हमीरपुर के अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से किशन कपूर, शिमला से सुरेश कश्यप और मंडी से राम स्वरूप शर्मा ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. साल 2021 में बीजेपी के तत्कालीन सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत हो गई. बाद में इस सीट पर उपचुनाव हुआ और कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की.


2024 को लेकर चुनावी तैयारियां तेज


गौरतलब है अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है. हर दल के नेता जनसंपर्क को बढ़ा रहे हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है. लोकसभा से चुनाव से पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने को है. 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे और इसके बाद लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो जाएंगी. 


Himachal: ट्रैफिक चालान कम काटे जाने पर DGP ने जताई नाराजगी, शिमला समेत इन जिलों के SP को लिखी चिट्ठी