Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत कांग्रेस के निशाने पर हैं. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के चरित्र हनन की चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत में आईपीसी कोड 1860, रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 और चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी नेता करन नंदा ने हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब के खिलाफ शिकायत की है. 



बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत 


हिमाचल बीजेपी प्रभारी करन नंदा ने कहा है कि कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों की तरफ से सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का चरित्र हनन किया जा रहा है. हाल ही में हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब के नाम से चलाए जा रहे सोशल मीडिया पेज पर कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई. बीजेपी प्रत्याशी की एक तस्वीर को नकारात्मक तरीके से दर्शाने की कोशिश की जा रही है. पोस्ट अपमानजनक टिप्पणी के साथ द्विअर्थी भी है.






कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट का आरोप


शिकायत में कहा गया है कि कलाकार का अलग-अलग किरदारों में नजर आना सामान्य बात है. कांग्रेस कला की आजादी को भुलाकर लगातार कंगना रनौत की ओर से निभाए गए पात्रों को गलत पेश करने का काम कर रही है. बीजेपी नेता का कहना है कि कंगना रनौत ने अभिनय के दम पर कई राष्ट्रीय अवार्ड जीते हैं. इसका भी कांग्रेस के नेता ध्यान नहीं रख रहे. शिकायत के साथ हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब की ओर से सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट भी लिंक अटैच किया गया है.


मीडिया प्रभारी करन नंदा ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार कंगना रनौत के खिलाफ महिला विरोधी ओछी टिप्पणी कर रहे हैं. करण नंदा के मुताबिक आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है. शिकायत में कहा गया है कि अशोभनीय टिप्पणियों की वजह से आईपीसी की धारा- 171- सी, 171-जी, 499, 500, 503, 504, 505, 506 और 509 के तहत मामला बनता है. मीडिया प्रभारी करन नंदा की ओर से दी गई शिकायत में गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक तरीका बताया गया है. कांग्रेस नेता को हैबिट्यूल ऑफेंडर भी कहा गया है. हिमाचल बीजेपी ने चुनाव आयोग को शिकायत सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई. चुनाव आयुक्त के साथ शिकायत की प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है.


'BJP ने बिके हुए विधायकों को दिया टिकट, अब कांग्रेस की चिंता क्यों?' CM सुक्खू ने किया सवाल