Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर के जगातखाना में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने हमीरपुर सीट से लोकसभा उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा के समर्थन में वोट मांगे. मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की दो फिल्में 'रिवाज बदेलेंगे' और 'ऑपरेशन लोटस' नाकाम हो चुकी हैं. तीसरी फिल्म 'कंगना मंडी के अंगना' भी फ्लॉप होगी. उन्होंने जयराम ठाकुर को नाकाम डायरेक्टर बताया.


मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 15 महीने पहले जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनी. सरकार बनने के बाद अडानी ने एससीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद कर दिए. बातचीत में अडानी समूह को साफ कर दिया कि प्रदेश की जनता के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा.


'सरकार के आगे अडानी समूह को झुकना पड़ा'


मुख्यमंत्री ने कहा, 'संपदा हमारी है. ट्रक ऑपरेटरों के किराये की दरें बढ़ानी होगी. राज्य सरकार के कड़े रुख को देखते हुए अडानी समूह को झुकना पड़ा.' उन्होंने कहा कि बीबीएमबी का पानी के लिए एनओसी लेनी पड़ती थी. सरकार ने जनता के दर्द को समझते हुए एनओसी की प्रक्रिया को खत्म करवाया. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि साधारण परिवार का शख्स सर्वोच्च पद सुशोभित करने पर हथियार नहीं डालता. योद्धा की तरह मैदान में लड़ता है.


जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी सलाह


उन्होंने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिन में सपने देखना छोड़ दें. कांग्रेस सरकार भगवान के आशीर्वाद से पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. जयराम ठाकुर का शपथ लेने के लिए सिलाया काला कोट दर्जी के पास पड़ा रहेगा.' उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी के हाथों ईमान बेचनेवाले विधायकों की कुंडली खुल रही है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, 'जनता जान चुकी है बिकाऊ विधायक एक महीना हिमाचल की सीमा के अंदर क्यों नहीं आए. सरकार गिराने की साजिश में नाकाम रहने पर अब परिवार को भी मुंह दिखाने काबिल नहीं हैं.' 


HP Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में 57 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, 37 उम्मीदवार ठोक रहे ताल