Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान वार पलटवार का सिलसिला जारी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधा है. बता दें कि शुक्रवार को नाहन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आपदा राहत राशि में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच करवाने की बात कही थी. अब कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है.


हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि सुक्खू सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद आपदा प्रभावितों को 4 हजार 500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया. राज्य सरकार ने नियमों को बदल कर मुआवजा राशि में इजाफा किया. अवस्थी ने आपदा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के काम की तारीफ. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर राहत एवं बचाव कार्य का नेतृत्व किया. मुख्यमंत्री के काम की तारीफ वर्ल्ड बैंक, नीति आयोग और तत्कालीन मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी की.'


चुनाव प्रचार के दौरान वार पलटवार का सिलसिला


उन्होंने बीजेपी विधायकों पर आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में सरकार का साथ नहीं देने का आरोप लगाया. अवस्थी ने कहा कि तीनों सांसदों को कि केंद्र सरकार से 22 हजार आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज मांगने तक की हिम्मत नहीं हुई. संजय अवस्थी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल की धरती से झूठ बोल कर गए. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर आई सबसे बड़ी आपदा के दौरान विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया.


पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना


एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के तहत धनराशि का आपदा से लेना-देना नहीं है. हिमाचल प्रदेश में आपदा नहीं आने पर भी धनराशि राज्य को मिलती.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता मिलने पर प्रदेश की सरकार पाई-पाई का हिसाब देती. 


'हिमाचल को नहीं दिया राहत पैकेज, उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ कर दिए माफ', राहुल गांधी का बड़ा बयान