'...दर्जी के पास जो कोर्ट सिलाने को दिया, वह पांच साल वहीं रहेगा', CM सुक्खू का जयराम ठाकुर पर निशाना
Himachal Politics: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज किया है. उन्होंने साफ किया कि हिमाचल में मौजूदा वक्त में 62 सदस्य हैं. इनमें 34 सदस्य कांग्रेस के पास हैं.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर का गणित कमजोर है और वह बिना आधार के ही सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौजूदा वक्त में 62 सदस्य हैं. इनमें 34 सदस्य कांग्रेस के पास हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास ही बहुमत है.
छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाद भी कांग्रेस के पास ही बहुमत रहेगा. अगर आने वाले वक्त में छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की भारतीय जनता पार्टी जीत भी जाती है, तब भी कांग्रेसी बहुमत में रहेगी. ऐसे में जयराम ठाकुर को सरकार बनाने के दावे करना बंद कर देने चाहिए.
'जयराम ठाकुर ने 29 फरवरी से दर्जी के पास सूट सिलाने को दिया, लेकिन वह पांच साल वहीं रहेगा' CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना@ABPNews @SukhuSukhvinder #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/WtyhUVTaHn
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) May 13, 2024
CM सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर तंज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जोरदार तंज भी किया. उन्होंने कहा कि 29 फरवरी से ही जयराम ठाकुर ने अपना नया सूट सिलने के लिए दर्जी को दिया हुआ है. इसके लिए उन्होंने महंगा कपड़ा भी खरीदा है. उनके भी ऐसे सपने हैं, लेकिन यह सपने पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि यह सूट आने वाले पांच साल तक दर्जी के पास ही रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच साल अगर कांग्रेस अच्छा काम नहीं करेगी, तो जनता जवाब देगी और कांग्रेस अच्छा काम करेगी तो जनता दोबारा कांग्रेस की सरकार को सत्ता में लाएगी. ऐसे में जयराम ठाकुर को इस तरह के दावे नहीं करने चाहिए.
4 जून को जन बल की होगी जीत- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की वोट खरीदने की कोशिश करती है. जनता जिस प्रत्याशी को अपने वोट से जीता कर भेजते हैं, उन्हें बाद में खरीद लिया जाता है. यह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव हिमाचल प्रदेश में भविष्य की रणनीति भी तय करेगा. यह सिर्फ चुनाव नहीं है, बल्कि लोकतंत्र बचाने की भी लड़ाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की वह मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई नहीं लड़ रहे, बल्कि जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास धन बल है और कांग्रेस के पास जन बल है. 4 जून को हिमाचल प्रदेश में जन बल की जीत होगी.