Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस की बैठक, नहीं पहुंचे 'नाराज' विधायक, जानें वजह
Lok Sabha Elections 2024 News: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस की अहम बैठक हो रही है. बैठक में अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मौजूद हैं.
Himachal News: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीने का वक्त रह गया है. इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक हो रही है. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कर रही हैं. बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उनके कैबिनेट के अन्य सहयोगी और पूर्व विधायक भी शामिल हुए हैं. बैठक में ब्लॉक स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
बैठक में नहीं पहुंचे तीन कैबिनेट मंत्री
हिमाचल कांग्रेस की इस अहम बैठक में कैबिनेट मंत्रियों, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ ब्लॉक स्तर के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक शुरू होने तक कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर और हर्षवर्धन चौहान नहीं पहुंच सके हैं. यह तीनों ही मंत्री शिमला से बाहर हैं. जगत सिंह नेगी सरकार के कार्यक्रम में और रोहित ठाकुर निजी कार्यक्रम में परिवार के साथ हैं, जबकि हर्षवर्धन चौहान अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में हैं.
'नाराज' विधायक बैठक में नहीं पहुंचे
इसके अलावा बैठक में विधायक सुधीर शर्मा और विधायक राजिंदर राणा भी मौजूद नहीं हैं. दोनों ही विधायक मंत्री पद न दिए जाने से भी नाराज हैं. दोनों विधायक सुजानपुर में आर्मी डे के मौके पर हुए बड़े कार्यक्रम में एक साथ नजर आए, लेकिन अब बैठक में नहीं पहुंचे हैं. बैठक से कई अन्य नेता भी नदारद हैं, लेकिन सभी की नजरें मुख्य रूप से सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा पर ही हैं. राजीव भवन में हो रही इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर भी नहीं पहुंचे हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अहम बैठक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस ने यहां बैठक बुलाई है. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. एक साल में कांग्रेस सरकार ने जो प्रभावितों के लिए किया, उसे जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम को आम जनता तक पहुंचाने के लिए यह बैठक बेहद अहम है. इसके अलावा आपदा में कांग्रेस सरकार के किए कार्यों को भी जनता तक पहुंचाने का काम होगा. वहीं, लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि नामांकन से एक डेढ़ महीने पहले प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: 'कांग्रेस दिशाहीन पार्टी' राम मंदिर उद्घाटन में नहीं जाने पर हिमाचल BJP अध्यक्ष का निशाना