Himachal Pradesh: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद हफ्तों का ही वक्त रह गया है. हिमाचल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन करने के लिए कहा था, जिसके लिए 15 फरवरी आखिरी डेट थी. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के 36 नेताओं ने आवेदन किया है. इनमें सबसे ज्यादा आवेदन शिमला संसदीय क्षेत्र से आए हैं. 


इनमें शिमला से 16, कांगड़ा से 13, हमीरपुर से पांच और मंडी से सिर्फ दो ही आवेदन कांग्रेस पार्टी को मिले हैं. अब आवेदनों की छंटनी के बाद इस चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. हर आवेदनकर्ता ने नियमों के मुताबिक हिमाचल कांग्रेस को 10-10 हजार रुपये का शुल्क भी चुकाया है. खास बात यह है कि चुनाव लड़ने के लिए न तो किसी वर्तमान विधायक ने आवेदन किया और न ही पूर्व मंत्री ने किया है. 


बड़े नेताओं ने आवेदन में नहीं दिखाई दिलचस्पी
इसमें कैबिनेट मंत्री, मुख्य संसदीय सचिवों और पूर्व सांसदों के आवेदन भी नहीं है. जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सिटिंग विधायकों को ही चुनाव लड़ने की चर्चा ज्यादा है. आने वाले वक्त में यह देखना भी दिलचस्प हो गया कि क्या कांग्रेस आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरेगी या फिर पुराने चेहरों पर ही विश्वास जताएगी.


कहां से किसने किया आवेदन?
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से आए 13 आवेदनों में एडवोकेट विनय शर्मा, नानक चंद कश्यप, संजय राणा, सतीश कुमार, डॉ. सुशील कुमार शर्मा, मेजर धर्मवीर सिंह राणा (रिटायर्ड), सुदर्शन शर्मा, अश्वनी कुमार चौधरी, विक्रम चौधरी, कुलदीप राणा, राजेश शर्मा, केके कटोच, नागेश्वर मनकोटिया ने आवेदन किया है. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र से जोगिंदर नगर के ज्ञानचंद ठाकुर और किन्नौर जिला के विजेंद्र नेगी ने टिकट मांगा है.


शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे ज्यादा आवेदन
भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माने जाने वाले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भी कांग्रेस को केवल पांच ही आवेदन मिले हैं. इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल डी.एस. ठाकुर (रिटायर्ड), जोगेंद्र सिंह, सबरूद्दीन, रामचंद्र, और कैप्टन अतुल शर्मा (रिटायर्ड) ने आवेदन किया है. इसके अलावा शिमला संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक सोहनलाल, अमित नंदा, सुरेंद्र सिंह बनोलटा, यशपाल तनाईक, मोहन लाल बनोलटा, अश्वनी कुमार, मेघराज, गुरदयाल, एडवोकेट राम कुमार, धर्मराज हरनोट, पंकज मुसाफिर, कौशल मुंगटा, सोहन लाल , वीरेंद्र जालटा, बुधीराम जस्टा और प्रेम डोगरा ने टिकट मांगा है.



ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल की सड़कों का होगा कायाकल्प, मरम्मत के लिए 72 करोड़ जारी, हर विधानसभा को मिलेगा एक करोड़