Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद हफ्तों का वक्त रह गया है. इससे पहले राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. हिमाचल कांग्रेस ने इच्छुक उम्मीदवारों से टिकट के लिए आवेदन करने को कहा है. शिमला स्थित राजीव भवन में नेता अपने समर्थकों के साथ टिकट के लिए आवेदन कर रहे हैं. चौपाल के कुपवी से संबंध रखने वाले कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव यशपाल तनाईक ने भी शिमला संसदीय क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया है. उन्होंने अपना आवेदन कार्यालय सचिव गुलाब सिंह ठाकुर को सौंपा है.
यशपाल तनाईक ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक चौपाल से संबंध रखने वाले किसी भी नेता को संसद में जाने का मौका नहीं मिला है. वह लंबे वक्त से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र बेहद मजबूत है. ऐसे में आम कार्यकर्ताओं को भी टिकट के लिए आवेदन करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने पार्टी को विश्वास दिलाया है कि अगर उन्हें टिकट मिलता है, तो वह पार्टी को शिमला सीट से शानदार जीत दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि चौपाल क्षेत्र शिमला, सोलन और सिरमौर के साथ लगता है. ऐसे में वह आपसी मेलजोल के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा की टिकट को बताया चौपाल के लोगों की भावना
यशपाल तनाईक ने कहा की चौपाल इलाके से लोकसभा चुनाव के टिकट दिया जाना सिर्फ उनकी ही भावना नहीं है, बल्कि यह पूरे इलाके की भावना है. उन्होंने कहा कि वह कर्मठ सिपाही के तौर पर पार्टी की लंबे वक्त सेवा कर रहे हैं. 30 साल तक कांग्रेस की सेवा के दौरान में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें विश्वास है कि पार्टी उन्हें शिमला संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाएगी. बता दें कि इससे पहले पूर्व विधायक सोहन लाल ने भी शिमला संसदीय क्षेत्र से ही टिकट के लिए आवेदन किया है.
साल 1994 में एनएसयूआई से की थी राजनीति की शुरुआत
यशपाल तनाईक साल 1994 से साल 1997 तक कॉलेज में एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता रहे. पंजाब यूनिवर्सिटी में साल 1997 से साल 2000 तक हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट एसोसिएशन के महासचिव भी रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2004 से साल 2006 तक उन्हें हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव बनाया गया. साल 2007 से साल 2010 तक वह जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के सचिव रहे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के चौपाल ब्लॉक के अध्यक्ष भी रहे हैं.
साल 2013 से साल 2017 तक यशपाल तनाईक कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के महासचिव पद पर रहे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के वाइस चेयरमैन के पद पर भी यशपाल अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में साल 2020 से लेकर साल 2021 तक में सचिव रहे. साल 2022 से लेकर अब तक में कांग्रेस महासचिव के पद पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal News: नौ दिन बाद सतलुज में मिला चेन्नई के पूर्व मेयर के बेटे का शव, पिता ने किया था एक करोड़ के इनाम का एलान