Himachal News: राजनीति के जानकार मानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमेशा ही चुनावी मोड में रहती है. पार्टी का संगठन हमेशा ही सक्रियता के साथ काम करता है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अब 7 महीने से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अब और भी ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है. बात हिमाचल प्रदेश की करें, तो यहां लोकसभा की 4 सीट हैं. साल 2014 और साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अब पार्टी के सामने साल 2024 में भी इतिहास दोहराने की बड़ी चुनौती है. हालांकि यह इतिहास दोहराने इतना भी आसान नहीं रहने वाला है.


बागी विधायकों को वापस लाने की तैयारी?


हिमाचल बीजेपी को साल 2021 के उपचुनाव, साल 2022 में विधानसभा चुनाव और साल 2023 में नगर निगम शिमला के चुनाव में करारी शिकायत मिली है. भाजपा अब हर का चौका लगाने से बचना चाहती है. जहां एक तरफ भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के सामने अंदरूनी गुटबाजी की भी समस्या है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी जल्द उन बागी विधायकों को वापस पार्टी में ला सकती है, जो बागी होकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जीत हासिल कर ली. पार्टी की कोशिश रहेगी कि यह आजाद विधायक लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दें और अपने समर्थकों के साथ भाजपा की चुनाव में मदद करेंगे.


इनमें नालागढ़ से विधायक के.एल. ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह शामिल हैं. इनमें के. एल. ठाकुर के वापसी की संभावनाएं सबसे ज्यादा प्रबल हैं. हालांकि होशियार सिंह को लेकर संशय बरकरार है. विधायक होशियार सिंह को न तो कभी देहरा भाजपा मंडल ने स्वीकार किया और न ही पार्टी के पुराने नेताओं ने. हालांकि देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश शर्मा तो चाहते ही हैं कि होशियार सिंह की वापसी भाजपा में हो जाए, ताकि भविष्य के लिए उनका रास्ता साफ हो सके. हालांकि आजाद विधायक पार्टी की सदस्यता नहीं ले सकते, क्योंकि ऐसा करने पर उनकी सदस्यता जा सकती है.


होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने क्या कहा?


एबीपी लाइव ने विधायक होशियार सिंह से फोन पर बातचीत की. विधायक होशियार सिंह ने कहा कि उनके इलाके की जनता ने दूसरी बार उन पर विश्वास जताया है. वह अपनी इलाके की जनता के विश्वास पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां उन्हें और उनकी जनता को मान-सम्मान मिलेगा, वे वहीं समर्थन करेंगे. इससे आगे कुछ भी कहने से उन्होंने इनकार कर दिया. वहीं, के.एल. ठाकुर को फोन करने पर उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया हालांकि हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्होंने एबीपी लाइव के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि उनका दिल ना तो भाजपा के लिए धड़कता है और ना ही कांग्रेस के लिए उनका दिल तो सिर्फ नालागढ़ की जनता के लिए धड़कता है. अपने समर्थकों के कहने पर ही उन्होंने चुनाव लड़ा और भविष्य में जो समर्थन कहेंगे. वे उसी दिशा में चलेंगे. इससे पहले विधायक के. एल. ठाकुर की बीजेपी राष्ट्रीय की जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की अफवाहें भी खूब फैली थी, जिसका उन्होंने सिरे से खंडन कर दिया था.