Lok Sabha Elections 2024: आज लोकसभा चुनाव हुए तो BJP हिमाचल में लगाएगी जीत की हैट्रिक या कांग्रेस मार ले जाएगी बाजी? TNN सर्वे में खुलासा
Lok Sabha Elections 2024: टाइम्स नाउ नवभारत ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे कराया है. इसमें खुलासा हुआ कि अगर हिमाचल में अभी चुनाव हुए तो क्या बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या कांग्रेस बाजी मार ले जाएगी?
Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम वक्त रह गया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के परिणाम में अगर लोकसभा चुनाव अभी हो तो क्या बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या कांग्रेस मार ले जाएगी बाजी इसका खुलासा हुआ है. बता दें कि, इस सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.
ऐसे में टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोगों से हिमाचल की राजनीति को लेकर सर्वे किया है. 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोगों से पूछा कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी का डंका बजेगा? इस सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के मत की जानकारी मिली है. लोगों ने 3-4 सीटों पर बीजेपी के जीतने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 0-1 सीट कांग्रेस को मिलती हुई दिख रही हैं.
- बीजेपी को 3-4 सीटों पर जीत मिल सकती है.
- कांग्रेस को 0-1 सीटों पर जीत मिल सकती है.
- अन्य को 0 सीट मिलने की संभावना है.
हिमाचल कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह
हिमाचल कांग्रेस में रह-रहकर अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आती रहती है. कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर जनता के सामने आ गई है. दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार-संगठन में समन्वय नहीं है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मेहनत से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को उचित स्थान और सम्मान मिलने की पैरवी की है. प्रतिभा सिंह के इस बयान के बाद सरकार और संगठन के बीच का द्वंद खुलकर सामने आ गया है. वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि सरकार और संगठन का यह द्वंद आने वाले वक्त में भी यूं ही चलता रहा, तो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा.