Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ महीने बाकी हैं. ऐसे में बीजेपी समेत पूरा व‍िपक्ष चुनाव की तैयार‍ियों में जुट गया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी की नजर जहां हैट्रिक लगाने पर है. वहीं कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दल बीजेपी को सत्‍ता से बेदखल करने की पुरजोर कोश‍िश कर रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में किसको फायदा और किसको नुकसान होने वाला है इसको लेकर INDIA TV-CNX का एक नया सर्वे आया है, जो बेहद चौंका देने वाला है.  


दरअसल, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बीच INDIA TV-CNX द्वारा हिमाचल प्रदेश में किए गए सर्वे में हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है. बात करें हिमाचल की तो इस बार INDIA गठबंधन में कई विपक्षी दल और कांग्रेस एक साथ आ रहे हैं, तो इसका उन्हें ज्यादा फायदा तो नहीं मिलेगा, लेकिन एक सीट पर उन्हें जीत जरूर मिल सकती है. बता दें कि, 4 लोकसभा सीटों वाले हिमाचल में इस बार बीजेपी को 53 प्रतिशत वोट मिल सकता है. वहीं 37 फीसदी कांग्रेस को और अन्य 10 फीसदी वोट मिल सकता है. 


लोकसभा चुनाव 2024 में किसे मिलेगी कितनी सीटें?


बीजेपी को 3 सीट मिलेगी.
कांग्रेस को 1 सीट मिलेगी.


2019 में BJP ने सभी चार लोकसभा सीटों पर हासिल की थी जीत


2019 के संसदीय चुनावों में, राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी चार लोकसभा सीटों को बरकरार रखा, क्योंकि उसके उम्मीदवारों ने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की. हमीरपुर के मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर, कांगड़ा के उम्मीदवार किशन कपूर, शिमला के उम्मीदवार सुरेश कश्यप और मंडी के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अपनी-अपनी सीटें जीत लीं. राष्ट्रीय क्रिकेट संघों के पूर्व प्रमुख अनुराग ठाकुर के लिए यह लगातार चौथी जीत थी. उन्होंने कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर के खिलाफ 3.81 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की.



HP News: नितिन गडकरी 4 अगस्त को पहुंचेंगे हिमाचल, कांग्रेस सरकार ने जताई बड़े आर्थिक पैकेज की उम्मीद