Himchal Pradesh News: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुजरात (Gujarat) के द्वारकाधीश में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने के संकेत दिए. इसके बाद से ही हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा लगातार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कंगना रनौत के चुनाव लड़ने वाले बयान पर हिमाचल कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने भी प्रतिक्रिया दी है.


मंगलवार को शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगर कंगना रनौत खुद को सक्षम समझती हैं, तो वह चुनाव लड़ सकती हैं. वह चुनाव कांग्रेस से लड़ना चाहती हैं या बीजेपी से? उन्हें अभी यह मालूम नहीं है. जिस पार्टी को लगता है कि कंगना रनौत चुनाव जीत सकती हैं, वह उसे टिकट दे. पार्टी आलाकमान जो तय करेगा, उसका स्वागत करेंगे.



जयराम ठाकुर भी दे चुके हैं प्रतिक्रिया


इससे पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कंगना रनौत के बयान पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा था कि चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है, लेकिन टिकट देने का अधिकार केंद्रीय आलाकमान के पास है. बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा है.


प्रतिभा सिंह का मोदी सरकार पर निशाना


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से कई बार झूठ कहा. लोगों को रोजगार देने और महंगाई कम करने के वादे किए गए थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को भी अपना दूसरा घर बताते रहे, लेकिन आपदा के वक्त जब राज्य सरकार को आर्थिक मदद की जरूरत थी तो उन्होंने कोई मदद नहीं की.


सीएम सुक्खू की भी की तारीफ


वहीं, प्रतिभा सिंह आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्राउंड जीरो पर रहकर बेहतरीन काम किया. वह हाल ही में आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर वापस लौटी हैं. आपदा प्रभावित लोग सरकार के काम से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी नुकसान हुआ और राज्य सरकार ने विशेष राहत पैकेज देकर लोगों तक सहायता भी पहुंचाई है.


पार्टी कार्यकर्ताओं के एडजस्टमेंट की पैरवी


प्रतिभा सिंह ने एक बार फिर पार्टी के कार्यकर्ताओं की एडजस्टमेंट की पर भी की. उन्होंने कहा कि वह बार-बार इस बात को कह रही हैं कि कार्यकर्ताओं की एडजस्टमेंट करना जरूरी है, ताकि कार्यकर्ताओं को कम करने की प्रेरणा मिले. साथ ही प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में खाली पड़े तीन पदों को लेकर कहा कि वह पहले भी इस बारे में कह चुकी हैं. मंत्रिमंडल सदस्यों की नियुक्ति मुख्यमंत्री का अधिकार है और इस बारे में सोचने की जरूरत है.


प्रतिभा सिंह ने और क्या कहा?


प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक-एक दिन देकर कार्यकर्ताओं की समस्या सुलझाने के लिए भी कहा था, लेकिन मंत्री अपने कामों में व्यस्त हो गए. उन्होंने एक बार फिर आग्रह किया कि मंत्रियों को पार्टी कार्यालय में आकर कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Himachal Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर पूर्व सैनिक से डेढ़ करोड़ की ठगी, सिरमौर पुलिस ने SIT को भेजा केस