Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस में हलचल तेज, इन पदाधिकारियों की छुट्टी की तैयारी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस एक्शन में आ गई है. ब्लॉक अध्यक्षों से उन पदाधिकारी की सूची मांगी गई है, जो लगातार कार्यक्रमों से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं.
Himachal Pradesh News: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए चंद महीनों का वक्त रह गया है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस (Congress) ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा है कि जो पार्टी पदाधिकारी निष्क्रिय पाए जा रहे हैं, उन्हें जल्द ही पदभार मुक्त करने पर विचार किया जाएगा. प्रतिभा सिंह ने सभी पदाधिकारी से कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जल्द ही हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक अध्यक्षों से उन पदाधिकारी की सूची मांगी है, जो लगातार कार्यक्रमों से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट किया है कि संगठन के आदेशों की अवहेलना किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी पार्टी की ओर से दिए गए दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उन्हें खुद ही पद से हट जाना चाहिए. प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक अध्यक्षों से बूथ कमेटियों को गठित करने के लिए भी कहा है. इसकी सूची 30 नवंबर तक प्रदेश मुख्यालय में भेजने की भी निर्देश जारी किए गए हैं.
15 दिसंबर से पहले आम सभा बुलाने के निर्देश
प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक अध्यक्षों को अपने ब्लॉकों में 15 दिसंबर या इससे पहले पार्टी की आम सभा या जनरल हाउस बुलाने के लिए भी कहा है. इन सभा में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और सचिव प्रभारी को शामिल करना होगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पदाधिकारी को जल्द ही अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत के लिए मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमर कस लें, ताकि लोकसभा चुनाव में सभी चार सीटों पर जीत हासिल की जा सके.
ये भी पढ़ें- Himachal Politics: 'हिमाचल में कर्ज लेकर घी पीती रही BJP की पिछली सरकार', मंत्री जगत नेगी का निशाना
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply