Himachal Pradesh News: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर की चर्चा तेज
Lok Sabha Elections 2024:देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीनों का वक्त रह गया है. इस बीच हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा है.
![Himachal Pradesh News: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर की चर्चा तेज Lok Sabha Elections 2024 in India Himachal Pradesh oposition leader jai ram thakur met PM Narendra Modi on Delhi ann Himachal Pradesh News: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर की चर्चा तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/20/8f16e2690ebd344c633ef5c875e7ac311697780628350651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Politics: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं.इस बीच भाजपा-कांग्रेस का ध्यान इन राज्यों में जीत की ओर है. इन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही सभी का ध्यान एक बार फिर लोकसभा चुनाव की ओर लग जाएगा.पूरे देश की राजनीति से इतर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का ध्यान फिलहाल मंडी लोकसभा सीट पर है. यह हिमाचल प्रदेश की हॉट सीट है और इसी सीट पर इन दिनों हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा है.
जयराम ठाकुर ने इस बारे में क्या कहा?
वीरवार को शिमला में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से इस संदर्भ में सवाल किया गया. इस पर जयराम ठाकुर ने खुलकर अपनी बात रखी. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच साल तक उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती रही. उनके 'चाहने वाले मित्र' पांच साल तक ऐसी खबरें लिखवाते-लिखवाते थक गए. अब भी उनके चाहने वाले इसी कोशिश में लगे हुए हैं.
मंडी में बीजेपी का बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते हुए अफवाहों का बाजार गर्म रहता था. जब भी जयराम ठाकुर बतौर मुख्यमंत्री दिल्ली जाते, तो उन्हें पद से हटाए जाने की खबरें जोर पकड़ लेती थी. अब जब वे नेता प्रतिपक्ष का प्रभार संभाल रहे हैं, तो उनके दिल्ली जाते ही उनके मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों को तेजी मिल जाती है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 में भाजपा भले ही मिशन रिपीट से चूक गई हो, लेकिन मंडी जिला में भाजपा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. चूंकि जयराम ठाकुर खुद मंडी जिला से ही संबंध रखते हैं. ऐसे में जिला की कुल 10 सीटों में से नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिली. मंडी की जीत का श्रेय राजनीतिक जानकार सीधे तौर पर जय राम ठाकुर को ही देते हैं. ऐसे में जयराम ठाकुर को पार्टी भी एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर देख रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में तीन करोड़ रुपए से तैयार होगी पहले डिजिटल लाइब्रेरी, साल के अंत तक पूरा होगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)