Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल में रोचक हो रही सियासी लड़ाई, अब जयराम ठाकुर बोले- 'अगर जरूरत नहीं तो लिखकर दे कांग्रेस'
Himachal Politics: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) इन दिनों ऊपरी शिमला के दौरे पर हैं. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रामपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी सिर्फ 567 वोट के मार्जिन से चुनाव हारे. ऐसे में भाजपा को अब इस चुनाव क्षेत्र में जीत की संभावनाएं भी नजर आ रही हैं. जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.
'जरूरत नहीं तो लिखकर दें'
जनसभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने लोगों की मांग पर रामपुर विधान सभा क्षेत्र में संस्थान खोले थे. सुक्खू सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही सारे संस्थान बंद कर दिये. उन्होंने सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से पूछा कि वह आज रामपुर के लोगों को बताएं कि रामपुर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोला गया लोक निर्माण विभाग का डिवीज़न ग़लत था? रामपुर के विधायक बताएं कि संस्कृत महाविद्यालय ग़लत खोला गया था? वह लिख कर दें कि जयराम सरकार ने ग़लत किया था. यदि लिख कर देने की हिम्मत नहीं है, तो उन संस्थानों को फिर से बहाल करें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है. अब बहुत हुआ, अब चुप बैठने का समय नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंद किए गए संस्थानों को बहाल करने और आउटसोर्स कर्मियों को दोबारा नौकरी पर रखने की मांग उठाई.
'क्या हिंदू होना कोई गुनाह है?'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस के एक नेता हर रोज़ सोशल मीडिया के माध्यम से खूब प्रचार-प्रसार करते थे. सबसे कामों की ज़िम्मेदारी लेते रहते थे. जब सरकार में मंत्री हैं, तो प्रदेश के लोगों की मांग पर कहते हैं कि हम डाकिया नहीं हैं. उन्होंने कहा आज मनोहर हत्याकांड जैसे जघन्य अपराध हो रहे है. हत्या के बाद भी जब जी नहीं भरा, तो आठ टुकड़े में काट दिया. ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री जैसे लोग शह दे रहे हैं. मुख्यमंत्री खुलेआम मंचों से कहते हैं कि हमने 97 प्रतिशत की हिंदूओं को हराया है. जयराम ठाकुर ने पूछा कि क्या हिंदू होना कोई गुनाह है?
'पहले बंद संस्थान बहाल करें'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सरकार खिलाफ नहीं हैं. हम जनता के लिए हैं. हमारा सरकार को पूरा सहयोग है, लेकिन सबसे पहले जनहित के लिए खोले गये संस्थानों को बहाल किया जाना चाहिए, फिर हम बात करेंगे. ऐसा नहीं हो सकता है कि सरकार प्रतिशोध की भावना के साथ काम करे और हमसे सहयोग की मांग करती रहे.
'जनता कांग्रेस को करेगी डिनोटिफाई'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार सभी बंद किए संस्थानों को फिर से नोटिफाई नहीं करेगी, तो प्रदेश के लोग ही सुक्खू की सरकार को डिनोटिफ़ाई कर देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आते ही हम सारे डिनोटिफ़ाई संस्थानों को नोटिफाई करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के सामने कांग्रेस बेनक़ाब हो गई है और सभी नेताओं का भांडा फूट चुका है. हिमाचल के लोग आने वाले चुनाव में ही कांग्रेस को माकूल जवाब देंगे.
'सहारा योजना का पैसा तुरंत जारी करें'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों को फ़ोन आते हैं, जो सालों से बिस्तर पर पड़े हैं. ऐसे लोगों की सहारा योजना का पैसा नहीं मिल रहा है. सब लोग कहते हैं कि आप मुख्यमंत्री से कहिए पैसा नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि वे मानवीय संवेदना के आधार पर काम करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्य योजनाओं को किसी भी तरह चलाएं, लेकिन जरूरतमंदों का पैसा न रोकें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

