Himachal Pradesh News: बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में आपदा जैसी परिस्थिति है. वहीं इस बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. दरअसल, हिमाचल में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश में लगे हुए हैं. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश की तत्कालीन वीरभद्र सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर निशाना साधा. इसी का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कौल सिंह ठाकुर को आड़े हाथों लिया. जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि, वे कौल सिंह ठाकुर की मनोस्थिति समझते हैं. लगातार दो चुनाव हार चुके हैं और दोनों ही चुनाव उन्हें उनके राजनीतिक चेलों ने हराया हैं. ऐसे में वे हताशा की वजह से इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि, जिस अवैध कटान की बात कौल सिंह ठाकुर कर रहे हैं, उसकी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. उनकी जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया है कि थुनाग बाजार में जंगल से बहकर जो पेड़ आए वह प्राकृतिक आपदा की वजह से हुआ. इसमें कोई अवैध कटान नहीं हुआ था सरकार ने सेटेलाइट इमेज के साथ ड्रोन इमेज ली है. रिपोर्ट में पता चला है कि करीब नौ हजार फीट की ऊंचाई से पेड़ यहां तेज गति से बाजार की तरफ आए. इसकी वजह से भारी नुकसान हुआ. ऐसे में इस लकड़ी को अवैध कटान करार देना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को मिली यह रिपोर्ट इस तरह की बयानबाजी कर रहे नेताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा है.






कौल सिंह ठाकुर ने कहा कहा था?


बता दें कि कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, जिला मंडी के थुनाग बाजार में जो पेड़ की लकड़ियां बहकर आई, वह सब पूर्व सरकार के वक्त अवैध कटान की वजह से हुआ. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग उठाई थी. इसी बयान पर जयराम ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर को आड़े हाथों ले लिया. गौरतलब है कि कौल सिंह ठाकुर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी थे, लेकिन चुनाव हारने की वजह से वे इस दौड़ से पहले ही बाहर हो गए. वहीं उनकी बेटी चंपा ठाकुर भी मंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गई. दोनों पिता-बेटी को साल 2017 और साल 2022 के चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी आखिर क्यों दिल्ली पैदल जाने को हुए तैयार, जानिए पूरा मामला