Himachal Pradesh News: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें लोकसभा चुनाव पर हैं. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) कई महीनो में दिलचस्प होने वाले हैं. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरेगी. तो वहीं, कांग्रेस (Congress) अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अजय किले को भेदने की कोशिश करेगी. इस बीच सर्द मौसम में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी गर्माहट धीरे-धीरे बढ़ती हुई नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव में टिकट के तलबगारों ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है.


हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल चार सीट हैं. इनमें तीन सामान्य वर्ग, जबकि एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. शिमला की अनुसूचित जाति के आरक्षित सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित नंदा ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है. अमित नंदा ने कहा कि अगर पार्टी उन पर विश्वास जताती है, तो वह चुनाव जीत कर उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. नंदा ने कहा कि वह 30 सालों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से होते हुए वे हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष पद तक पहुंचे हैं. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ केंद्रीय आलाकमान उन पर विश्वास जताता है, तो वह पार्टी के सहयोग से दमदार तरीके से चुनाव लड़ेंगे.


यह नेता भी दौड़ में हैं शामिल


गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी अमित नंदा का नाम टिकट के दावेदारों की दौड़ में शामिल रहा है. कांग्रेस नेता अमित नंदा के साथ शिमला से दयाल प्यारी, कौशल मुंगटा का नाम भी टिकट की दौड़ में शामिल है. चर्चा यह भी है कि कांग्रेस किसी सिटिंग विधायक को भी इस शिमला संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा सकती है. शिमला की सीट लंबे समय से बीजेपी के कब्जे में है. ऐसे में कांग्रेस के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं रहने वाला है.


बीजेपी पर भी साधा निशाना 


कांग्रेस नेता अमित नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतरीन काम कर रही है. प्रदेश की जनता को कांग्रेस पर पूरा विश्वास है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से परेशान आ चुकी है. देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जनता के लिए चिंता का सबब बन चुकी है. ऐसे में अब जनता ने सरकार को बदलने का मन बनाया है. जनता अब कांग्रेस के साथ चलना चाहती है. अमित नंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जनता हिमाचल प्रदेश की जनता बीजेपी की सच्चाई जानती है. जब प्रदेश पर आपदा आई, तो बीजेपी के नेताओं ने राजनीति करने का काम किया. बीजेपी नेता केंद्र से तो कोई मदद ला नहीं सके और राज्य सरकार पर सिर्फ आक्षेप ही लगाते रहे.


ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung: हिमाचल में भी नजर आया मिचौंग का असर, बारिश-बर्फबारी के बाद माइनस 7.3 डिग्री तक पंहुचा पारा