Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा फायदा! BJP को होगा नुकसान, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
हिमाचल में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को इस बार के लोकसभा चुनावों में फायदा मिलता दिख रहा है. वहीं बीजेपी का पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार नुकसान होता दिख रहा है.
![Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा फायदा! BJP को होगा नुकसान, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा Lok Sabha Elections 2024 In India, ruling party is keep getting benefits in himachal,BJP will suffer, India TV CNX Opinion Poll Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा फायदा! BJP को होगा नुकसान, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/5da309c24780d2ec757c57dc3476ea5a1690691406315743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. देश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी समीकरण बनाने में लगी है. बड़े जोर-शोर से चुनावी तैयारियां की जा रही है. इस बार लोकसभा चुनावों का मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इस बार टक्कर एनडीए और INDIA के बीच होनी वाली. कांग्रेस का विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन INDIA बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है तो बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी का प्लान बना रही है. इसी बीच INDIA TV-CNX के एक सर्वें के चौंका देने वाले आंकड़ें सामने आए है.
सर्वे में कांग्रेस को फायदा तो बीजेपी को नुकसान
इस सर्वे के अनुसार हिमाचल में बीजेपी को इस बार 53 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे है तो कांग्रेस को 37 फीसदी और अन्य पार्टियों को 10 फीसदी वोट मिलते दिख रहे है. वहीं सीटों की अगर बात करें तो हिमाचल में लोकसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी तीन सीटों पर जीत दर्ज करती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट पर जीत सकती है. कुल मिलाकर इस सर्वें के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस के साथ मिले विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है. हिमाचल में फिलहाल चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार बीजेपी को 1 सीट का नुकसान हो सकता है.
2019 में BJP के इन उम्मीदारों की हुई थी जीत
2019 के लोकसभा चुनावों में हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से किशन कपूर, शिमला से सुरेश कश्यप और मंडी से राम स्वरूप शर्मा ने जीत दर्ज की थी.
चौकाने वाले होंगे चुनावी आंकड़ें
ओपिनियन पोल के अनुसार इस बार के आंकड़ें चौका देने वाले होंगे. अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो 265 सीटों पर बीजेपी तो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA 144 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल में बड़ी सेंधमारी करेगी कांग्रेस, BJP को होगा सीधा नुकसान, सर्वे में दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)