Lok Sabha Elections 2024: क्या हमीरपुर सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर? दिया बड़ा बयान
Anurag Thakur Lok Sabha Constituency: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चार बार हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पहले उपचुनाव और फिर तीन बार चुनाव में अनुराग ठाकुर ने यहां से जीत हासिल की है.
Himachal Pradesh News: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने की बात कही है. अनुराग ठाकुर चार बार इसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पहले उपचुनाव और फिर तीन बार चुनाव में अनुराग ठाकुर ने यहां से जीत हासिल की है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वह इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. इलाके के जनता ने उन्हें खूब प्यार दिया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह जनता दोबारा उन्हें आशीर्वाद देगी.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को उनके बिलासपुर प्रवास पर मीडिया ने किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर सवाल किया था. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे बिलासपुर का उदाहरण देकर यह बता सकते हैं कि जब वह यहां के सांसद बने, तो यहां कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था. उनके सांसद बनने के बाद इलाके में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आए और विकास कार्य को गति मिली. उन्होंने कहा कि लोग हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें खूब प्यार दिया है और आगे भी वह इसी तरह का प्यार देंगे.
कांग्रेस से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी तय नहीं
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का गृह क्षेत्र होने के चलते बीजेपी का गढ़ माना जाता है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमीरपुर जिला में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन बीजेपी को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान अलग समीकरण की भरपूर उम्मीद है. जहां एक तरफ बीजेपी का हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चेहरा तय है. तो वहीं, कांग्रेस अभी भी अपने प्रत्याशी को लेकर असमंजस में है. इससे पहले ओपी रतन, नरेंद्र ठाकुर, राजिंदर राणा और राम लाल ठाकुर अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़कर करारी शिकस्त का शिकार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Politics: हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री का BJP पर पलटवार, बोले- 'गारंटियां पूरी करना हमारा...'
कांग्रेस के सामने जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ही हैं. मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट नादौन और उपमुख्यमंत्री की विधानसभा सीट हरोली दोनों ही हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आती हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए जीत हासिल करने की जरूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. धर्मशाला से कांग्रेस के विधायक सुधीर शर्मा ही एक इंटरव्यू में यह बात कह चुके हैं कि अगर अब भी कांग्रेस हमीरपुर सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी, तो कभी नहीं कर सकेगी. फिलहाल लोकसभा चुनाव के लिए करीब पांच महीने का वक्त है. ऐसे में देखना होगा कि पहाड़ी प्रदेश की सियासत किस ओर करवट लेती है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply