Loksabha Elections 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव के लिए एक साल से भी काम का वक्त रह गया है. हमेशा ही चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू भी कर दी हैं. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हिमाचल बीजेपी का संगठन भी डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में सक्रिय नजर आ रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की भले ही सिर्फ चार सीट हों, लेकिन यहां जीत हासिल करना बेहद अहम है. हिमाचल प्रदेश को न केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा घर बताते है, बल्कि यह BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का गृह राज्य भी है.
पिछले परिणाम दोहराने की बड़ी चुनौती
जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से ही राज्यसभा सांसद भी हैं. ऐसे में इस पहाड़ी राज्य में जीत हासिल करना BJP के लिए बेहद अहम हो जाता है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह जीत इतनी भी आसान नहीं रहने वाली है. हिमाचल में BJP को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. साल 2021 के उपचुनाव, साल 2022 के विधानसभा चुनाव और हाल ही में साल 2023 के नगर निगम शिमला चुनाव में शिकस्त के बाद BJP ने हार की हैट्रिक लगा दी है. अब BJP की नजर साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर हैं.
इस चुनाव में BJP न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को साथ लेकर आगे बढ़ रही है, बल्कि पिछले दो लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी बरकरार रखने की तैयारी में है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय मुद्दों पर ही लड़ा जाए. क्योंकि इससे पहले जब कांग्रेस ने क्षेत्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा, तो इससे BJP बैकफुट पर आ गई. कांग्रेस लोकसभा के आगामी चुनाव को क्षेत्रीय मुद्दों पर लड़ने की रणनीति भी तैयार कर रही है.
BJP के लिए क्यों अहम हैं हिमाचल प्रदेश?
साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी चारों सीट पर जीत मिली. साल 2019 का परिणाम तो भारतीय जनता पार्टी के लिए ऐतिहासिक रहा. इस चुनाव में BJP को सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में लीड हासिल हुई, जो आज तक इससे पहले के चुनाव में कभी भी नहीं हो सका था.ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सामने यह भी बड़ी चुनौती रहने वाली है कि आखिर पिछले चुनाव के परिणाम को कैसे दोहराया जाए? जीत हासिल करने की अहमियत के लिहाज से देखा जाए, तो यह न केवल प्रधानमंत्री का दूसरा घर है बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृह राज्य भी है.
पार्टी के दोनों बड़े चेहरों को ध्यान में रखते हुए यहां जीत हासिल करने की अहमियत सहज ही समझी जा सकती है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव का चुनाव लड़ने के लिए भी प्रत्याशियों को तैयार किया जा रहा है. जानकारों की मानें, तो हिमाचल प्रदेश से BJP अपने दो सिटिंग सांसदों का टिकट भी काटने जा रही है. इसके साथ ही एक अहम सीट पर कद्दावर चेहरे को भी उतरने की तैयारी का शोर सियासी गलियारों में खूब मचाया जा रहा है.