Lok Sabha Elections: 'पूर्व BJP सरकार ने हिमाचल को किया कंगाल' CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए खजाना लुटाया और प्रदेश को कंगाल किया.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रचार में जुटी हुई है. इस बीच नेताओं में वार-पलटवार सिलसिला भी लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और बीजेपी पर प्रदेश के खजाने को खाली कर कंगाल करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से हिमाचल के आर्थिक हालात खराब हुए हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार प्रदेश को कंगाल कर गई है. सारा खजाना लुटा दिया गया. बीजेपी ने चोर दरवाजे खोल रखे थे. जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री रहते सब कुछ जानते थे, लेकिन फिर भी अनजान बने रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस सालों में बीजेपी ने नया डिपार्टमेंट ऑपरेशन लोटस बनाया है. कांग्रेस के छह भगोड़े विधायक ईमान बेचकर चले गए. कांग्रेस के पास आज भी बहुमत है. सरकार को गिराने की कोशिश करने वाले जनता की नजरों में गिर चुके हैं.
गंगा मैया ने पाप धोने से किया इनकार - CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- 'बिकाऊ विधायक जब गंगा में नहाने लगे तो गंगा मैया ने कहा तुम बड़े पापी हो, घर क्यों नहीं जा रहे. तुम्हारे पाप मेरे से नहीं धुलेंगे'. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की यह बिकने वाली व्यवस्था को जनता ही बदल सकती है, सरकार नहीं. बड़े-बड़े तानाशाहों को क्रांतियों के जरिए जनता ने ही बदला है. इसलिए, जनता ही बिकाऊ विधायकों और उन्हें खरीदने वाली बीजेपी को सबक सिखाये. उन्हें कुर्सी से चिपकने का लालच नहीं है, जनता की सेवा करने के लिए सत्ता में आए हैं. बीजेपी हिमाचल विरोधी पार्टी है, उसने आपदा में लोगों का साथ नहीं दिया, विशेष राहत पैकेज के लिए सरकार के साथ खड़ी नहीं हुई. छोटे-छोटे बच्चे आपदा में अपनी गुल्लक दे रहे थे, तो उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई 51 लाख रुपये दान कर दी.
Watch: कंगना रनौत की फिसली जुबान, तेजस्वी यादव की जगह ले लिया BJP सांसद का नाम