Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर गंभीर आरोप, 'महिला शक्ति को गुमराह...'
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद हफ्तों का वक्त रह गया है. लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 साल से 80 साल की महिलाओं के लिए हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने का वादा पूरा किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की करीब पांच लाख महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देगी.
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने सीएम सुक्खू की इस घोषणा को महिलाओं को गुमराह करने वाला बताया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर ही सत्ता हासिल की और अब एक बार फिर झूठा वादा पूरा करने की बात कही जा रही है.
अब यह घोषणा कैसे पूरी होगी?
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि करीब छह दिन पहले ही बजट पास हुआ है. उस वक्त तो इसकी घोषणा नहीं की गई, लेकिन अब छह दिन बाद इसकी घोषणा की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि जब बजट में इसका प्रावधान नहीं था, तो अब यह घोषणा कैसे पूरी होगी? जयराम ठाकुर ने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 से लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की भी संभावना है. ऐसे में महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने का वादा पूरा कैसे हो पाएगा?
'महिला शक्ति को गुमराह करने की कोशिश'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2011 की जनगणना के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की संख्या 38 लाख है. इनमें 18 साल से 80 साल की महिलाओं की संख्या करीब 22 लाख है. मुख्यमंत्री के आज सोमवार (4 मार्च) के ऐलान के मुताबिक केवल 800 करोड़ रुपए का वितरण किया गया है. इस हिसाब से सरकार वादाखिलाफी कर सिर्फ 5 लाख महिलाओं को ही अब 1 हजार 500 देने की बात कर रही है.
'झूठ बोलने का काम कर रहे CM सुक्खू'
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा योजना पहले ही चल रही है. इसमें लाभार्थियों की संख्या करीब 7.83 लाख है. इसमें महिलाओं की संख्या करीब 4.55 लाख है. जयराम ठाकुर ने कहा कि तो क्या सिर्फ अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 5 लाख महिलाओं को ही यह सम्मान राशि वितरित करने की बात कर रहे हैं.
जय राम ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने का वादा पूरा करना हो, तो प्रदेश सरकार का हर महीने 330 करोड़ रुपए खर्च होगा. ऐसे में साफ पता चल रहा है कि सरकार महिला शक्ति को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal: सीएम सुक्खू का गृह जिला बना विद्रोह का केंद्र, जानें- बागी MLAs का हमीरपुर से क्या है रिश्ता?