Himachal Monsoon Loss:  हिमाचल प्रदेश में बारिश से हो रही तबाही का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भर के कई इलाकों में अब भी बारिश हो रही है. यह बारिश अपने साथ तबाही लेकर आ रही है. प्रदेश भर से बारिश के 'तांडव' की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. बीते कुछ सालों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा नुकसान इसी साल हुआ है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीते 28 दिन में ही हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश की वजह से 4985.68 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. यह रिकॉर्ड 24 जून से 21 जुलाई तक का है. 


138 लोगों की मौत 169 घायल
बारिश के बीच घटनाओं से अब तक प्रदेश भर में 138 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं 169 लोग घायल तो 12 लोग लापता भी है.  इनमें पांच सड़क दुर्घटना, छह लोग डूबने और एक मलबे में दबने की वजह से लापता हैं. प्रदेश भर में 24 जून से लेकर अब तक 169 लोग घायल भी हुए हैं. प्रदेश में हुई तबाही में 586 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि 5 हजार 30 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 234 दुकानों और 1 हजार 500 पशु घरों को भी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश भर में अब तक 65 लैंडस्लाइड और 46 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.


जल शक्ति विभाग को 1448.44 करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में स्ट्रक्चरल, मानवीय और पशुधन का 220.44 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा जल शक्ति विभाग को 1448.44 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 1621.65 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 1482.72 करोड़ रुपए, बागवानी विभाग को 75.27 करोड़ रुपए शहरी विकास विभाग को 6.47 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश में अब भी भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश को आठ हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकंलन है. यदि इसी तरह बारिश तबाही मचाती रही तो आने वाले वक्त में या नुकसान और ज्यादा बढ़ जाएगा.


यह भी पढ़ें: Shimla Flood: शिमला में अचानक आए 'फ्लैश फ्लड' के चतले मलबे में दबे दादा-दादी और पोता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी