शिमला की खूबसूरत वादियों को निहारने के बाद यहां पर करें शॉपिंग, जेब पर नहीं पड़ेगा ज्यादा भार
Best Places To Shop in Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आने वाले पर्यटक अपने सफर को यादगार बनाने के लिए यहां पर शॉपिंग की जगह खोजते हैं, आज हम आपको एक ऐसी किफायती शॉपिंग की जगह से रूबरू करायेंगे.
Shimla News Today: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. शिमला की खूबसूरत वादियों को निहारने यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटकों की आमद होती है.
शिमला आने वाले पर्यटकों को यहां घूमने के लिए कई जगहों के बारे में जानकारी होती है, लेकिन यहां आकर किफायती दरों पर शॉपिंग के बारे में जानकारी कम ही होती है. कई पर्यटकों का यहां पर शॉपिंग का काफी बुरा अनुभव रहा है.
ऐसे में हम आपको शिमला के ऐसे बाजार के बारे में बताने वाले हैं, जहां न सिर्फ आप किफायती कीमत पर शॉपिंग कर सकते हैं, बल्कि यहां आपको बेहतरीन क्वालिटी का सामान भी मिलता है. इससे शिमली की आपकी ट्रिप और यादगार हो जाएगी.
क्वालिटी के साथ किफायती शॉपिंग
शिमला का लोअर बाजार किफायती दरों पर सामान खरीदने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. यहां मिलने वाले सामान की गुणवत्ता भी संतोषजनक होती है. शिमला का लोअर बाजार प्रसिद्ध मॉलरोड के साथ ही लगता है. यहां गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी है. ऐसे में यहां ग्राहक खुलकर शॉपिंग कर सकते हैं.
लोअर बाजार में शॉपिंग करने के लिए पैदल ही पहुंचना होता है. शिमला के शेरे पंजाब चौक या डीसी ऑफिस चौक से होते हुए आसानी से लोअर बाजार तक पहुंचा जा सकता है. शिमला के मालरोड से यहां तक पहुंचाने के लिए कई आसान कनेक्टिंग रास्ते भी हैं.
मौसमी कपड़ों का हब
लोअर बाजार में ज्यादातर लोग कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आते हैं. यहां मौसम के मुताबिक, सर्दियों और गर्मियों के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग यहां रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए भी खरीदारी करते हैं.
शिमला का लोअर बाजार शहर के मुख्य बाजार में शामिल है. यहां न सिर्फ शहर के लोगों शॉपिंग करने के लिए आते हैं, बल्कि साथ लगते गांव के लोग भी यहीं खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.
धीरे-धीरे यह बाजार पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है. शिमला का लोअर बाजार आपके लिए भी शॉपिंग का एक शानदार और यादगार अनुभव बन सकता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सभी जिलों में देवभूमि संघर्ष समिति का प्रदर्शन आज, जानें क्या है वजह?