शिमला में महाशिवरात्रि पर शिव-गौरा का विवाह, धूमधाम से निकलेगी देवों के देव महादेव की बारात
Mahashivratri 2025: शिमला में भोले शंकर की बारात धूमधाम से निकलेगी. मंगलवार को हल्दी और संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए. बुधवार को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होगा.

Happy Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को शिमला में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होगा. राधा कृष्ण मंदिर से भगवान शिव की बारात निकलेगी. बारात भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुंचेगी. यहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होगा. लगातार आठवीं बार आयोजन हो रहा है. आयोजन सनातन धर्म सभा और सूद सभा की ओर से किया जा रहा है. हिमाचल में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.
राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित उमेश प्रसाद नौटियाल ने बताया कि महाशिवरात्रि का श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने की विधि बताई. पंडित उमेश प्रसाद नौटियाल के मुताबिक, महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय मंत्र और ओम नमः शिवाय का जाप करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. महाशिवरात्रि के दिन दूध और जल चढ़ाने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
हिमाचल में महाशिवरात्रि का उत्साह
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर राधा कृष्ण मंदिर में चार पहर की पूजा होगी. सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अजय सूद ने बताया कि मंगलवार को हल्दी और संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बुधवार को महाशिवरात्रि पर सुबह 11 बजे राधा कृष्ण मंदिर से भगवान शिव की बारात निकलेगी. शिव की बारात शहर का भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुंचेगी.
शिव-पार्वती विवाहोत्सव की तैयारी
भगवान शिव और माता पार्वती के पारिवारिक सदस्यों को सनातन धर्म सभा की ओर से नियुक्त किया गया है. विवाह के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा. सनातन संस्कृति के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा. विवाह सम्पन्न होने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती वापस राधा कृष्ण मंदिर आएंगे. शिव-पार्वती विवाह की रस्मों का शुभारंभ आज से हो गया है. महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए बड़े प्रसाद का भी आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंचे महाकुंभ, त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ लगाई डुबकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

